मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. American cricketer Ali Khan may play IPL 2020 in UAE
Written By
Last Updated : मंगलवार, 15 सितम्बर 2020 (12:30 IST)

भारत के IPL 2020 में पहली बार खेल सकता है यह अमेरिकी क्रिकेट खिलाड़ी

भारत के IPL 2020 में पहली बार खेल सकता है यह अमेरिकी क्रिकेट खिलाड़ी - American cricketer Ali Khan may play IPL 2020 in UAE
नयी दिल्ली: अमेरिका के तेज गेंदबाज अली खान आईपीएल में खेलने वाले पहले अमेरिकी खिलाड़ी बन सकते हैं। आईपीएल का आयोजन इस बार संयुक्त अरब अमीरात में 19 सितम्बर से हो रहा है। 
    
सूत्रों की मानें तो कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाज हैरी गर्नी के बदले अली को चुना है लेकिन आईपीएल ने अभी तक अली को टूर्नामेंट में खेलने की इजाजत नहीं दी है।
       
अली कैरेबियाई प्रीमियर लीग (सीपीएल) में त्रिनबागो नाईट राइडर्स के लिए खेलते हैं जो केकेआर के मालिक शाहरुख खान की ही टीम है। नाईट राइडर्स ने इस सत्र में अपने सभी 12 मुकाबले खेले और चौथी बार खिताब अपने नाम किया था।

अली सीपीएल के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और उन्होंने पिछले तीन साल में शानदार प्रदर्शन किया है जिसके कारण उन्हें दुनियाभर की टी-20 लीग में खेलने का मौका मिला है। वह पिछले सत्र में भी केकेआर की नजर में थे। सीपीएल के इस सत्र में उन्होंने आठ मुकाबलों में 7.43 के इकॉनोमी से आठ विकेट झटके।
ये भी पढ़ें
Team analysis : आक्रामक बल्लेबाजी, बेहतरीन स्पिन गेंदबाजी के साथ प्लेऑफ की प्रबल दावेदार है सनराइजर्स हैदराबाद