मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Virat Kohli, RCB, Punjab, IPL, T20 Cricket, Delhi Capitals
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (16:15 IST)

कोहली और आरसीबी के लिए पंजाब के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला

कोहली और आरसीबी के लिए पंजाब के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला - Virat Kohli, RCB, Punjab, IPL, T20 Cricket, Delhi Capitals
मोहाली। लगातार छह हार के बाद विराट कोहली की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर आईपीएल में ‘करो या मरो’ के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब से खेलेगी जो लगातार अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रही है। 
 
आरसीबी के लिए इस सत्र में कुछ भी अनुकूल नहीं रहा। उसे पिछले मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने हराया जो उसकी लगातार छठी हार थी। विजडन अलमैनैक में लगातार तीसरी बार वर्ष के अग्रणी क्रिकेटर चुने गए कोहली उम्मीद कर रहे होंगे कि आईपीएल में उस प्रदर्शन को दोहरा सकें। अब आरसीबी को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए सभी आठ मैच जीतने होंगे। 
 
आरसीबी बल्ले और गेंद दोनों से नाकाम रही है। उसके गेंदबाजों ने सनराइजर्स हैदराबाद को 232 रन बनाने का मौका दिया जब डेविड वॉर्नर और जॉनी बेयरस्टो ने शतक लगाए। इसके बाद टीम 113 रन पर आउट हो गई और उसे 118 रन से पराजय झेलनी पड़ी। 
 
कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ एबी डिविलियर्स ने 63 और कोहली ने 84 रन बनाए लेकिन आरसीबी के गेंदबाज 205 रन का स्कोर भी नहीं बचा सके। आंद्रे रसेल के 13 गेंद पर 48 रन की मदद से केकेआर ने जीत दर्ज की। 
 
युजवेंद्र चहल ने नौ विकेट लिए हैं लेकिन बाकी गेंदबाज नाकाम रहे। बल्लेबाजी में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ पहले मैच में आरसीबी 70 रन पर आउट हो गई थी। हरभजन सिंह और इमरान ताहिर के सामने उनके बल्लेबाज नहीं टिक सके। 
 
दिल्ली के खिलाफ पिछले मैच में कोहली के 33 गेंद में 41 और मोईन अली के 18 गेंद में 32 रन को छोड़कर कोई बल्लेबाज नहीं टिक सका। कोहली ने मैच के बाद कहा था, हमें मौकों का फायदा उठाना होगा। रोज बहाना नहीं बना सकते। हम मैच के दिन अच्छा नहीं खेल सके और इस सत्र में हमारी यही कहानी रही है। 
 
दूसरी ओर पंजाब ने सात में से चार मैच जीते लेकिन अपने मैदान पर ही कामयाब रहे। पिछले मैच में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 197 रन बनाकर भी वे हार गए। के एल राहुल ने मुंबई के खिलाफ नाबाद शतक बनाया और क्रिस गेल भी फॉर्म में दिखे। उन्हें हालांकि मामूली चोट लगी थी और देखना है कि वह कल खेलते हैं या नहीं। 
 
पंजाब के पास डेविड मिलर और मनदीप सिंह के रूप में दो खतरनाक बल्लेबाज हैं। मोहम्मद शमी और अश्विन ने गेंदबाजी में उम्दा प्रदर्शन किया है। अंकित राजपूत, सैम कुरेन, मुजीबुर रहमान, एंड्रयू टाये ने भी टुकड़ों में अच्छा प्रदर्शन किया है।
ये भी पढ़ें
IPL 2019 : मुंबई की लगातार चौथी जीत, पर नजरें पोलार्ड और जोसफ पर