सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. RCB Kolkata Knight Riders match
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 अप्रैल 2019 (00:13 IST)

IPL 2019 : कोहली-डिविलियर्स पर अकेले भारी पड़े रसेल, केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया

IPL 2019 : कोहली-डिविलियर्स पर अकेले भारी पड़े रसेल, केकेआर ने आरसीबी को 5 विकेट से हराया - RCB Kolkata Knight Riders match
बेंगलुरु। आंद्रे रसेल ने फिर से डेथ ओवरों में अपनी पॉवर हिटिंग का जबर्दस्त नमूना पेश करके विराट कोहली और एबी डिविलियर्स के अर्द्धशतकीय प्रयासों पर पानी फेरा और कोलकाता नाइटराइडर्स को आईपीएल मैच में शुक्रवार को यहां रायल चैलेंजर्स बेंगलोर पर 5 विकेट से रोमांचक जीत दिलाई।
 
रसेल ने केवल 13 गेंदों पर एक चौके और सात छक्कों की मदद से नाबाद 48 रन बनाए और बेंगलोर के 5 विकेट पर 205 रन के बड़े स्कोर को भी बौना बना दिया। केकेआर को आखिरी तीन ओवर में 53 रन चाहिए थे और तब रसेल ने जिम्मेदारी संभाली।
 
वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर ने मोहम्मद सिराज की बीमर पर छक्का लगाया। अंपायर ने सिराज को इसके बाद गेंदबाजी की अनुमति नहीं दी। उनका ओवर करने के लिए आए मार्कस स्टोइनिस पर रसेल ने लगातार दो छक्के जमाए। टिम साउथी के अगले ओवर में उन्होंने चार छक्कों और एक चौके की मदद से 29 रन जुटाए जिससे केकेआर ने 19.1 ओवर में ही 5 विकेट पर 206 रन बना दिए।
 
रसेल से पहले क्रिस लिन (31 गेंदों पर 43 रन) और रोबिन उथप्पा (25 गेंदों पर 33 रन) ने दूसरे विकेट के लिए 48 गेंदों पर 65 रन की साझेदारी की जबकि नीतीश राणा ने 23 गेंदों पर 37 रन का योगदान दिया।
 
इससे कोहली और डिविलियर्स का शानदार प्रयास भी बेकार चला गया। कोहली ने 49 गेंदों पर नौ चौकों और दो छक्कों की मदद से 84 रन जबकि डिविलियर्स ने 32 गेंदों पर 63 रन की पारी खेली जिसमें 5 चौके और चार छक्के शामिल हैं। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 108 रन जोड़े। स्टोइनिस ने आखिर में 13 गेंदों पर नाबाद 28 रन बनाए।
 
बेंगलोर की यह लगातार 5वीं हार है। उसे अब भी पहली जीत की दरकार है लेकिन इससे उसके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई है। केकेआर की यह चार मैचों में तीसरी जीत है और वह दूसरे स्थान पर पहुंच गया है। केकेआर ने सुनील नारायण (दस) का विकेट जल्दी गंवा दिया लेकिन लिन और उथप्पा ने टीम पर दबाव नहीं पड़ने दिया। इन दोनों ने रणनीतिक बल्लेबाजी की और नौ ओवर तक स्कोर 92 रन पर तक पहुंचाया।
 
बाएं हाथ के स्पिनर पवन नेगी के आने के बाद थोड़ा स्थिति बदली। उन्होंने उथप्पा को लांग ऑफ पर कैच कराया और फिर लिन की गिल्लियां बिखेरी जिन्हें इससे ठीक पहले सिराज ने जीवनदान दिया था। इसके बाद रन गति एकदम से धीमी पड़ गई तथा बीच में तीन ओवर (12वें से लेकर 14वें तक) केवल 13 रन बने। इस बीच एक बार भी गेंद सीमा रेखा तक नहीं पहुंची। राणा और दिनेश कार्तिक (15 गेंदों पर 19 रन) को भी जीवनदान मिला लेकिन वक्त की नजाकत के अनुरूप लंबे शाट खेलने के प्रयास में वे इसका खास फायदा नहीं उठा पाए।
 
जब लग रहा था कि बेंगलोर अपनी पहली जीत दर्ज करने में सफल रहेगा तब रसेल ने आकर पूरा पासा पलट दिया। साउथी का पारी का 19वां ओवर निर्णायक साबित हुआ। इससे पहले किसी भी प्रारूप में पिछली छह पारियों में 50 रन तक पहुंचने में नाकाम रहे कोहली आज शुरू से अपने असली रंग में दिखे। प्रसिद्ध कृष्णा पर लगाए गए लगातार चौके हों या लॉकी फर्गुसन के ओवर में तीन बार गेंद को सीमा रेखा तक पहुंचाना, उनके सभी शॉट दर्शनीय थे। कोहली ने पार्थिव पटेल (24 गेंदों पर 25) के साथ पहले विकेट के लिए 64 रन जोड़े।
 
कोलकाता की तरफ से पीयूष चावला, सुनील नारायण और कुलदीप यादव की स्पिन त्रिमूर्ति ने ही आठ या इससे कम के इकोनोमी रेट से रन दिए लेकिन बाकी गेंदबाज महंगे साबित हुए। कामचलाऊ स्पिनर नीतीश राणा (दो ओवर में 22 रन देकर एक) ने पार्थिव को पगबाधा आउट करके केकेआर को पहली सफलता दिलाई।
 
कोहली ने अपनी पारी के दौरान टी-20 में 8,000 रन पूरे किए और आईपीएल में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज भी बने। दूसरी तरफ डिविलियर्स ने नारायण के सामने अपनी उत्कृष्टता दिखाई और आंद्रे रसेल के खिलाफ लंबे शॉट लगाने के अपने कौशल का शानदार नमूना दिखाया। कुलदीप ने आखिर में अपनी ही गेंद पर कोहली का कैच लेकर केकेआर को कुछ राहत दिलाई। डिविलियर्स भी अगले ओवर में सीमा रेखा पर कैच दे बैठे। स्टोइनिस ने कृष्णा के पारी के आखिरी ओवर में 18 रन बटोरे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL में कोहली का कमाल, तोड़ा सुरेश रैना का रिकॉर्ड