शुक्रवार, 15 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Samuel Badree
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 अप्रैल 2019 (21:26 IST)

IPL 2019 : फिरोजशाह की धीमी विकेट पर दिल्ली के स्पिनरों को पंजाब के खिलाफ दिखाना होगा कमाल

Samuel Badree। IPL 2019 : फिरोजशाह कोटला की धीमी विकेट पर दिल्ली के स्पिनरों को पंजाब के खिलाफ दिखाना होगा कमाल - Samuel Badree
नई दिल्ली। दिल्ली कैपिटल्स के स्पिन गेंदबाजी कोच सैमुअल बद्री का मानना है कि यहां फिरोजशाह कोटला की धीमी पिच पर स्पिनर्स को बड़ी भूमिका निभानी है और शनिवार को यहां किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ होने वाले मैच से पहले टीम चयन महत्वपूर्ण होगा।

गुरुवार रात को दिल्ली को यहां मुंबई इंडियंस के खिलाफ 40 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और मेहमान टीम की जीत में स्पिनरों की भूमिका अहम रही।
 
बद्री ने कहा कि मुझे लगता है कि स्पिनर अहम भूमिका निभाएंगे विशेषकर यहां कोटला में। हमने यहां देखा है कि पिच थोड़ी धीमी है। असमान उछाल है और मुंबई इंडियंस के खिलाफ भी हमने यह देखा। पॉवरप्ले और बीच के ओवरों में उनके स्पिनर्स काफी अहम थे।
 
उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनके स्पिनरों ने जब अपने ओवर फेंके तो हमारे ऊपर शिकंजा कसा। हमारी पारी के पहले 13 ओवरों में उन्होंने शायद स्पिन के कम से कम 10 ओवर फेंके इसलिए यह हमारे लिए सबक है। टीम के चयन के मामले में शायद हम गलती कर गए लेकिन हमारे गेंदबाजों ने हैदराबाद में पिछले मैच में काफी कड़े हालात में शानदार प्रदर्शन किया था।
 
बद्री ने कहा कि लेकिन निश्चित तौर पर टीम चयन ऐसी चीज है जिस पर किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ मैच में हम विचार करेंगे। दिल्ली और पंजाब के बीच पहले चरण के मुकाबले में दिल्ली की टीम को 14 रनों से हार का सामना करना पड़ा था और बद्री ने कहा कि वे शनिवार को होने वाले मैच में नए सिरे से शुरुआत करेंगे।
 
बद्री ने हालांकि स्वीकार किया कि उनकी टीम शायद पिच को काफी तवज्जो दे रही है लेकिन हां, शायद हम पिच के बारे में काफी सोच रहे हैं और मेहमान टीमों के पास आकलन करने का अधिक समय नहीं है इसलिए वे पिच से बेहतर तरीके से सामंजस्य बैठा रही है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर और कोलकाता नाइटराइडर्स मैच के हाईलाइट्स...