बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. R Jadeja hits a six and falls on pitch
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019 (16:11 IST)

रवीन्द्र जडेजा गिर गए पर मार दिया छक्का, ट्विटर ने जमकर लिया मजा

रवीन्द्र जडेजा
जयपुर। आपने एक हाथ से छक्का मारते हुए तो बल्लेबाज को बहुत देखा होगा लेकिन क्या कभी आपने देखा है कि बल्लेबाज ने छक्का लगाया और वह गिर पड़ा । गुरूवार को राजस्थान रॉयल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के रोमांचक मुकाबले में यह देखा गया। (फोटो- ट्वीटर)
 
बेनस्टोक्स आखिरी ओवर में 18 रन डिफेंड कर रहे थे। उन्होंने रवीन्द्र जडेजा को एक यॉर्कर लेंग्थ की गेंद डाली लेकिन जडेजा ने दूसरे छोर पर खड़े धोनी जैसा हैलीकॉप्टर शॉट खेल डाला। इस प्रयास में वह गिर भी गए। धोनी रन लेने के लिए उनके पास आ चुके थए लेकिन गेंद सीमा पार जा चुकी थी। धोनी काफी मुस्कुराए और जडेजा को उठा लिया । दिलचस्प बात यह है कि गेंदबाज बेन स्टोक्स भी गिर चुके थे । इस घटना पर ट्विटर पर कई मजेदार ट्वीटस आए।
ये भी पढ़ें
कोहली और आरसीबी के लिए पंजाब के खिलाफ ‘करो या मरो’ का मुकाबला