गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2019
  3. समाचार
  4. Simplicity of Dhoni wins heart of fans
Written By
Last Modified: बुधवार, 10 अप्रैल 2019 (17:51 IST)

माही की सादगी देखो, जमीन पर रात गुजारी फिर ली खुद पर चुटकी

माही की सादगी देखो, जमीन पर रात गुजारी फिर ली खुद पर चुटकी - Simplicity of Dhoni wins heart of fans
अगर किसी व्यक्ति की सुबह सवेरे फ्लाइट हो तो वह एयरपोर्ट पर रात गुजारना पसंद करता है। लेकिन क्या यह काम बॉलीवुड और क्रिकेट स्टार्स करते हैं। बाकी का तो पता नहीं लेकिन महेंद्र सिंह धोनी को यह करने में कोई संकोच नहीं। (फोटो- इंस्टाग्राम)
 
चेन्नई सुपर किंग्स महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में IPL के बारहवें सीजन में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है। कोलकाता नाइट राईडर्स से मैच जीतने के बाद माही ने बुधवार को एयरपोर्ट पर फ्लाइट का इंतजार करते हुए अपनी और पत्नी साक्षी की एक फोटो इंस्टाग्राम पर शेयर की है। यह फोटो देखते ही देखते वायरल हो गई।
माही ने इस तस्वीर पर यह कैप्शन दिया, 'आईपीएल के समय के आदी होने के बाद जब आपकी फ्लाइट सुबह जल्दी होती है तो ये होता है .' एक तो इस फोटो ने यह बता दिया कि धोनी जमीन से कितने जुड़े है। उन्हें आम यात्रियों की तरह ऐसे जमीन पर लेटने में बिल्कुल हिचक नहीं, वह भी अपनी पत्नी के साथ। ऊपर से अपनी ही चुटकी लेकर उन्होंने अपने फैंस का भी दिल जीत लिया।  
 
गौरतलब है कि बुधवार को चेन्नई ने कोलकाता को 7 विकेट से हरा दिया और वह अंकतालिका में सबसे ऊपर पहुंच गई है। चेन्नई का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय है।  
 
ये भी पढ़ें
IPL Score MI vs KXIP : मुंबई इंडियंस और किंग्स इलेवन पंजाब मैच का ताजा हाल