मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Sunrisers Hyderabad, Kings XI Punjab, Live Scores
Written By
Last Updated : गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (23:48 IST)

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराकर हिसाब चुकता किया

सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराकर हिसाब चुकता किया - Sunrisers Hyderabad, Kings XI Punjab, Live Scores
हैदराबाद। सनराइजर्स हैदराबाद ने आज आईपीएल-11 में किंग्स इलेवन पंजाब को 13 रन से हराकर अंक तालिका में दूसरा स्थान प्राप्त कर लिया जबकि पंजाब दूसरे तीसरे स्थान पर सरक गया। हैदराबाद ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बनाए थे। जवाब में पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रनों पर ही धराशायी हो गई। राशिद खान ने तीन विकेट 19 रन की कीमत पर झटके। मैच के मुख्य बिंदु...
 
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराकर हिसाब चुकता किया 
सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब को 13 रन से हराकर हिसाब चुकता किया 
किंग्स इलेवन पंजाब की टीम 19.2 ओवर में 119 रनों पर ढेर 
थंपी ने अंतिम विकेट के रूप में राजपूत के डंडे बिखेरे 
पंजाब को अंतिम 6 गेंदों में जीत के लिए 15 रन चाहिए थे
मोहाली में इससे पहले पंजाब ने हैदराबाद को 15 रन से हराया था
 
किंग्स इलेवन पंजाब को 16 गेंदों में 32 रन की जरूरत
किंग्स इलेवन पंजाब ने 17.2 ओवर में 9 विकेट खोकर बनाए 101 रन
अश्विन 4 रन बनाकर आउट
किंग्स इलेवन पंजाब का 9वां विकेट गिरा

पंजाब को 19 गेंद पर 34 रन की जरूरत
पंजाब का स्कोर 16.5 ओवर में 8 विकेट पर 99 रन 
बरिंदर को साहा ने 2 रन पर रनआउट 
पंजाब का आठवां विकेट गिरा 
 
किंग्स इलेवन पंजाब को 25 गेंदों पर 37 रन की जरूरत
किंग्स का स्कोर 15.5 ओवर में 7 विकेट खोकर 96 रन
एंड्रयू 4 रन बनाकर आउट 
किंग्स इलेवन पंजाब का सातवां विकेट गिरा
 
पंजाब को 27 गेंदों में 41 रनों की जरूरत 
मनोज तिवारी को संदीप शर्मा ने विलियम्सन के हाथों कैच आउट करवाया 
मनोज तिवारी 1 रन बनाकर आउट 
किंग्स का छठा विकेट गिरा 

पंजाब को जीत केलिए 34 गेंदों में 45 रन की जरूरत
किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 14.2 ओवर में 5 विकेट खोकर 88 रन
एरोन फिंच 8 रन बनाकर आउट
किंग्स इलेवन पंजाब का पांचवां विकेट गिरा
 
पंजाब को 38 गेंदों में 51 रन की जरूरत
पंजाब का स्कोर 13.4 ओवर के बाद 4 विकेट खोकर 82 रन
नायर को राशिद खान ने एलबीडब्ल्यू किया
पंजाब का चौथा विकेट गिरा
 
पंजाब को जीत के लिए 47 गेंदों में 56 रन की जरूरत 
पंजाब का स्कोर 12.1 ओवर में 3 विकेट खोकर 77 रन 
मयंक अग्रवाल 12 रन बनाकर आउट
पंजाब का तीसरा विकेट गिरा

10 ओवर में पंजाब का स्कोर 67/2
पंजाब को जीत के लिए 60 गेंदों में 66 रनों की जरूरत
करुण नायर 6 और मयंक अग्रवाल 6 रन पर नाबाद 
 
पंजाब का बहुत बड़ा विकेट धराशायी, क्रिस गेल आउट...
थंपी ने शानदार गेंदबाजी करके गेल को खुद की गेंद पर लपका
क्रिस गेल 22 गेंदों में 23 रन बनाए 
गेल ने मोहाली में हैदराबाद के खिलाफ 104 रनों की नाबाद पारी खेली थी
 
किंग्स इलेवन पंजाब का पहला विकेट गिरा...
राशिद खान ने लोकेश राहुल (32) के डंडे बिखेरे
7.5 ओवर में पंजाब का स्कोर 55/1 

5 ओवर में किंग्स इलेवन पंजाब का स्कोर 35/0
लोकेश राहुल 24 और क्रिस गेल 11 रन पर नाबाद 
पंजाब को जीत के लिए 90 गेंदों में 98 रनों की जरूरत 
 
किंग्स इलेवन पंजाब के सामने 133 रनों का लक्ष्य
अंकित राजपूत 4 ओवर में 14 रन देकर 5 विकेट लिए 
आईपीएल 11 के सत्र में राजपूत पहले गेंदबाज हैं जिन्होंने 5 विकेट लिए 
हैदराबाद ने छठा विकेट खोया...
हैदराबाद के नबी (4) मैच की अंतिम गेंद पर आउट
राजपूत ने नबी को मयंक अग्रवाल के हाथों कैच करवाया
20 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 132/6
हैदराबाद ने पांचवां विकेट खोया...
54 रन बनाने वाले मनीष पांडे राजपूत का पांचवां शिकार बने
19.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 132/5 
 
18 ओवर में हैदराबाद का स्कोर  117/4 
मनीष पांडे 48 और यूसुफ पठान 17 रन पर नाबाद
 
15 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 97/4 
मनीष पांडे 43 और यूसुफ पठान 2 रन पर नाबाद
 
हैदराबाद का चौथा विकेट गिरा...
शाकिब (28) को मुजीब की गेंद पर मयंक अग्रवाल ने लपका
13.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर  79/4

10 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 57/3
शाकिब 18 और मनीष पांडे 17 रन पर नाबाद
शकीबुल हसन को मिला जीवनदान
शाकिब उल हसन ने खाता भी नहीं खोला था कि बरिंदर ने उन्हें आउट कर दिया
शाकिब  इस लिए बच गए क्योंकि बरिंदर ने नोबॉल कर डाली थी
 
सनराराइसर्ज हैदराबाद का तीसरा विकेट गिरा...
रिद्धिमान साहा (6) को अंकित राजपूत ने टाई के हाथों झिलवाया
4.5 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 27/3 
हैदराबाद को दूसरा सदमा...शिखर धवन आउट
अंकित राजपूत ने तीसरे ओवर में धवन का बड़ा शिकार किया
2.2 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 16/2
हैदराबाद को करारा झटका, विलियमसन आउट... 
अंकित राजपूत ने विलियमसन (0) को अश्विन के हाथों कैच करवाया
0.4 ओवर में हैदराबाद का स्कोर 1/1
 
हैदराबाद की पारी की शुरुआत शिखर धवन और केन विलियमसन ने की
शिखर धवन आईपीएल की कुल 41 पारियों में 1264 रन बना चुके हैं 
उप्पल स्टेडियम में हैदराबाद के समर्थकों का जमावड़ा
आईपीएल में हैदराबाद और पंजाब के बीच कुल 11 मुकाबले हुए 
11 मुकाबलों में किंग्स इलेवन पंजाब ने 8 मैचों में फतह पाई 
 
पंजाब की टीम इस समय 6 में से 5 मैच जीतकर दूसरे नंबर पर
सनराइजर्स हैदराबाद ने 6 मैचों में 4 मैच जीतकर तीसरे नंबर पर 
 
सनराइजर्स हैदराबाद टीम : शाकिब उल हसन, यूसुफ पठान, सिद्धार्थ कौल, मनीष पांडे, रिद्धिमान साहा, शिखर धवन, केन विलियमसन, मोहम्‍मद नबी, संदीप शर्मा, राशिद खान, बसिल थम्पी। 
 
पंजाब टीम : क्रिस गेल, मनोज तिवारी, रविचंद्रन अश्विन, आरोन फिंच, करुण नायर, लोकेश राहुल, मयंक अग्रवाल, बिरेंदर सरन, एंड्रयू टाई, अंकित राजपूत, मुजीब उर रहमान
(Photo Courtesy : iplt20.com)
ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब मैच की दस बातें