गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. IPL-11, Chennai Super Kings, Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Modified: गुरुवार, 26 अप्रैल 2018 (01:25 IST)

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु मैच की 10 खास बातें

चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंसर्ज बेंगलुरु मैच की 10 खास बातें - IPL-11, Chennai Super Kings, Royal Challengers Bangalore
बेंगलुरु। महेन्द्र सिंह धोनी की धुंआधार पारी (नाबाद 70) की बदौलत आज आईपीएल-11 में चेन्नई सुपर किंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पर 5 विकेट से उस वक्त रोमांचक जीत दर्ज की, जब मैच की अंतिम 2 गेंदें फेंकी जानी शेष थी। चेन्नई और बेंगलुरु मैच की 10 खास बातें.. 
 
1. बेंगलुरु के तेज गेंदबाज उमेश यादव ने पूरे किए आईपीएल में 100 विकेट। 
2. महेन्द्र सिंह धोनी और अम्बाती रायडू के बीच 54 गेंदों में 101 रनों की साझेदारी निभाई गई।
3. इस मैच में दोनों ही टीमों की ओर से हुई छक्कों की बरसात। मैच में कुल 33 छक्के लगे।
4. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी और अम्बाती रायडू ने खेली अर्धशतकीय पारी।
5. चेन्नई सुपर किंग्स से शार्दुल ठाकुर, इमरान ताहिर और ड्वेन ब्रावो ने झटके दो-दो विकेट। 
6. शेन वॉटसन रहे फ्लॉप, पवन नेगी ने किया पहले ही ओवर में 7 रनों पर बोल्ड। 
7. 16वें ओवर में अम्बाती रायडू को उमेश यादव से मिला जीवनदान।
8. कोरी एंडरसन के तीसरे ओवर में उमेश यादव ने डायरेक्ट थ्रो लगाकर अम्बाती रायडू को शतक से रोका।
9. 19वें ओवर में घबराहट के चलते मोहम्मद सिराज ने 3 वाइट बॉल डाली।
10. चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाज अम्बाती रायडू बने ऑरेंज कैप के हकदार।
ये भी पढ़ें
आईपीएल में लौट आया 'माही'