• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2018
  4. Chennai Superkings coach Stephan Flaming on Pune pitch
Written By
Last Modified: पुणे , रविवार, 29 अप्रैल 2018 (14:15 IST)

चेन्नई सुपरकिंग्स को रास नहीं आई पुणे की पिच, कोच ने दिया यह बड़ा बयान

चेन्नई सुपरकिंग्स को रास नहीं आई पुणे की पिच, कोच ने दिया यह बड़ा बयान - Chennai Superkings coach Stephan Flaming on Pune pitch
पुणे। चेन्नई सुपरकिंग्स के मुख्य कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने कहा कि उन्हें मौजदा इंडियन प्रीमियर लीग में शानदार प्रदर्शन करने के मद्देनजर यहां की पिच के अनुरूप ढलने के लिए कड़ी मेहनत करनी होगी क्योंकि अब उनका घरेलू मैदान यही होगा। 
 
चेन्नई की टीम अपने मूल घरेलू मैदान पर सिर्फ एक ही मैच खेल पाए थी क्योंकि आईपीएल आयोजकों ने कावेरी मुद्दे पर विरोध और मैच में बाधा की धमकियों के चलते सारे मैच यहां पुणे में कराने का फैसला किया जिससे वह घरेलू मैदान के फायदे को गंवा बैठी। 
 
फ्लेमिंग ने कहा कि उनके खिलाड़ियों को पुणे की पिच का आदी होने के लिए समय की जरूरत होगी।  उन्होंने कहा कि हमें सतर्क रहना होगा। हमारे लिए सबसे बड़ी चीज यहां की पिच को जानना होगा क्योंकि यह चेन्नई की पिच जैसी नहीं है।
 
उन्होंने कहा ‍कि हमने ऐसी टीम चुनी थी जो चेन्नई में खेलती इसलिए हम भी इस पिच को उतना ही जानते हैं जितना अन्य खिलाड़ी। 
 
उन्होंने कहा कि हमें घरेलू मैदान का फायदा उठाने के लिए अतिरिक्त मेहनत करनी होगी। हमने आज भी कुछ सीखा और हमारे पास सिर्फ एक दिन है कि हम सुनिश्चित करें कि हमारे लिए सही संयोजन क्या होगा। (भाषा)
चित्र सौजन्य : आईपीएल टी20 डॉट कॉम 
ये भी पढ़ें
इंटरनेट पर वाइरल हुई थी फोटो, अब फिल्म में बनेंगे मोदी