सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. IPL8, IPL 2015, Suneel Nraine, KKR, Gautam Gambhir
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 अप्रैल 2015 (18:30 IST)

नारायण का कोई विकल्प नहीं हो सकता : केकेआर कप्तान गंभीर

नारायण का कोई विकल्प नहीं हो सकता : केकेआर कप्तान गंभीर - IPL8, IPL 2015, Suneel Nraine, KKR, Gautam Gambhir
कोलकाता। वेस्टइंडीज के ऑफ स्पिनर सुनील नारायण का पूरी तरह समर्थन करते हुए कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान गौतम गंभीर ने कहा कि इस रहस्यमयी गेंदबाज का कोई विकल्प नहीं हो सकता।
नारायण के गेंदबाजी एक्शन को आईपीएल का आठवां सत्र शुरू होने से दो दिन पहले ही क्लीन चिट मिली है। गंभीर ने कहा कि नारायण केकेआर के अभिन्न अंग हैं और हमेशा रहेंगे।
 
 यदि वह सीधी गेंद भी डालते हैं तो भी हमारे लिए काफी उपयोगी साबित होंगे। हमें उन पर पूरा भरोसा है। हमने उनके विकल्प के तौर पर किसी को लेने के बारे में कभी नहीं सोचा। उन्होंने कहा कि उनका कोई विकल्प नहीं हो सकता।
 
मैं हमेशा कहता आया हूं कि अगर वह सपाट गेंद भी फेकेंगे तो भी उपयोगी होंगे। पिछले तीन साल में विरोधी टीमों पर उन्होंने यही हौव्वा बनाया है। पिछले साल चैम्पियंस लीग टी20 टूर्नामेंट में उनके गेंदबाजी एक्शन की शिकायत की गई थी और वह विश्व कप भी नहीं खेल सके।
 
उन्होंने अपने एक्शन पर काम किया और लोबोरो में बायो मैकेनिकल टेस्ट के बाद आईसीसी ने उसे क्लीन चिट दे दी। बीसीसीआई ने हालांकि दो दिन पहले उनके एक्शन को मंजूरी दी।
 
गंभीर ने कहा कि उन्हें हमेशा से यकीन था कि नारायण वापसी करेंगे । उन्होंने कहा कि उन्हें खुद भी काफी भरोसा था। मैं उनके लिए खुश हूं। इतने कम समय में एक्शन में बदलाव के लिए वह बधाई के पात्र है।(भाषा)