सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. आईपीएल 2015
  4. बेहतर संयोजन तैयार करना ही सबसे बड़ी चुनौती : डुमिनी
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शुक्रवार, 3 अप्रैल 2015 (20:39 IST)

बेहतर संयोजन तैयार करना ही सबसे बड़ी चुनौती : डुमिनी

बेहतर संयोजन तैयार करना ही सबसे बड़ी चुनौती : डुमिनी - बेहतर संयोजन तैयार करना ही सबसे बड़ी चुनौती : डुमिनी
नई दिल्ली। दिल्ली डेयरडेविल्स के नव नियुक्त कप्तान जेपी डुमिनी का मानना है कि पिछले दो सत्र से नई टीम के साथ शुरुआत करना फायदेमंद नहीं रहा क्योंकि अन्य टीमों की तरह किसी को यह पता नहीं होता कि उसके लिए सर्वश्रेष्ठ संयोजन क्या होगा। 
पिछले सत्र में डेयरडेविल्स की तरफ से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले डुमिनी ने पूरी ईमानदारी से स्वीकार किया कि पिछले साल उन्होंने बेहद खराब खेल दिखाया और सबसे बड़ी चुनौती बेहतर संयोजन तैयार करना होगा। 
 
डुमिनी ने पालम मैदान पर अभ्यास सत्र के बाद कहा, ‘निश्चित तौर पर पिछला सत्र हमारे लिए कई विभाग में बुरा रहा। इस सत्र में हम उसमें सुधार करना चाहते हैं। हमारे पास इस सत्र में जिस तरह के खिलाड़ी हैं, उससे मैं काफी उत्साहित हूं। पहले हम यह तय करना होगा कि हमें शुरू में किस टीम के साथ उतरना है। इस मामले में हम थोड़ा नुकसान में हैं क्योंकि हमें नए सिरे से संयोजन तैयार करना है।’ 
 
डुमिनी ने कहा कि यह नुकसानदेह इसलिए है क्योंकि अन्य टीमें ‘पूरी तरह से निर्धारित हैं।’ इस दक्षिण अफ्रीकी ऑलराउंडर ने कहा, ‘नई ऊर्जा वाले नए चेहरों को पाना रोमांचक है।’ पिछले सत्र में टीम की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले डुमिनी ने कहा कि बल्ले और गेंद से कई विकल्प होना अच्छी बात है जबकि पिछले सत्र में ऐसा नहीं था। 
 
उन्होंने कहा, ‘यह अच्छा है कि हमारे पास बल्ले और गेंद दोनों में कई विकल्प हैं। पिछले सत्र में ऐसा नहीं था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हमारे पास पर्याप्त विकल्प नहीं थे। हमारे पास कई नए चेहरे हैं इसलिए हमें उस संयोजन को समझना होगा जो इस साल टीम के लिए उपयुक्त हो। ’’ जारी 
 
डुमिनी ने कहा, ‘मुझे नहीं लगता कि यह समस्या है। यदि मैं खुद पर गौर करूं तो मैं दस साल पहले जैसा था उसकी तुलना में आज बेहतर हूं। इन दोनों खिलाड़ियों के पास अपार अनुभव है और वे किसी भी क्षेत्र में क्षेत्ररक्षण करने में सक्षम हैं। मुझ सहित सभी खिलाड़ियों को उनके अनुभव का फायदा मिलेगा।’ 
 
उन्होंने जहीर खान की काफी तारीफ की। डुमिनी ने कहा, ‘जहीर के बारे में आपके पास कहने के लिए बहुत कुछ नहीं होता। उनका रिकार्ड सब कुछ कहता है। इतने वर्षों में उन्होंने जितनी क्रिकेट खेली है, आप उनसे उसे नहीं छीन सकते हो। उनका अनुभव न सिर्फ टीम बल्कि मुझ जैसे कप्तान के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।’ (भाषा)