शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा
Last Modified: तेगुसिगाल्पा , शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (12:56 IST)

होंडुरास में सोने की खदान धंसी, 11 खनिक फंसे

होंडुरास
तेगुसिगाल्पा। होंडुरास में बिना लाइसेंस वाली एक स्वर्ण खदान धंस जाने से कम से कम 11 खनिक फंस गए हैं।

अग्निशमन विभाग के प्रवक्ता ऑस्कर ट्रिमिनियो ने बताया कि खनिक दक्षिणी नगर एल कार्पस स्थित खदान में 80 मीटर की गहराई पर फंसे हैं।

उन्होंने कहा कि बचावकर्मी खनिकों को बाहर निकालने के लिए मशीनरी का इस्तेमाल नहीं कर सकते, क्योंकि खदान में जमीन अस्थिर है इसलिए वे हाथों से मिट्टी हटा रहे हैं।

ट्रिमिनियो ने कहा कि इस साल के शुरू में इसी खदान में 1 व्यक्ति की मौत हो गई थी और 1 अन्य घायल हो गया था। (भाषा)