Last Modified: वॉशिंगटन ,
मंगलवार, 19 जनवरी 2010 (12:52 IST)
हैती के लिए 21 करोड़ डॉलर जुटाए
हैती में विनाशकारी भूकंप में लाखों लोगों के काल के गाल में समा जाने के बाद अमेरिका के विभिन्न हिस्सों से चैरिटी संस्थाएँ, कंपनियाँ और चर्चित हस्तियाँ कैरिबियाई देश में राहत कार्य चलाने का बीड़ा उठाते हुए 21 करोड़ डॉलर की विशाल राशि एकत्र कर चुकी हैं।
यह राशि इसी अवधि में सूनामी के लिए जमा की गई राशि से कहीं अधिक है। गैरसरकारी संस्थाओं की गतिविधियों पर नजर रखने वाले दैनिक ‘द क्रॉनिकल ऑफ फिलानथ्रापी’ ने खबर दी है-हैती में राहत कार्य के लिए जमा की राशि 2004 में एशियाई सूनामी के लिए जमा की गई मदद को पार कर गया, लेकिन मदद आने का सिलसिला 2005 में आए समुद्री तूफान कैटरीना के राहत प्रयासों से कम है।
समाचार-पत्र ने कहा है-न्यू ओर्लियंस में तूफान से बाढ़ की स्थिति शुरू होने के छह दिनों बाद मदद आने का सिलसिला तेजी से शुरू हो गया। अमेरिकियों ने राहत कार्यों के लिए करीब 45 करोड़ 70 लाख डॉलर की मदद जुटा ली थी।
समाचार-पत्र के अनुसार एशियाई सूनामी के बाद नौ दिनों में अमेरिका के राहत कार्यों वाले समूह ने 16 करोड़ 30 लाख डॉलर जमा कर लिए थे, जबकि हैती भूकंप के छह दिनों बाद उससे कहीं अधिक 21 करोड़ डॉलर एकत्र हुए हैं। (भाषा)