Last Modified: वॉशिंगटन ,
शुक्रवार, 4 जुलाई 2014 (18:15 IST)
भारत से रिश्तों को मजबूती देना चाहता है अमेरिका
FILE
वॉशिंगटन। नई सरकार के तहत अमेरिका भारत के साथ रिश्तों को फिर मजबूत करने की संभावना को लेकर काफी उत्साहित है। इसके साथ ही अमेरिका की निगाह राष्ट्रपति बराक ओबामा व प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के बीच होने वाली बैठक पर लगी है। व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह बात कही।
उप राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार बेन रोड्स ने गुरुवार को कहा कि ओबामा और मोदी की मुलाकात में अर्थव्यवस्था एवं व्यापार, ऊर्जा एवं जलवायु परिवर्तन, क्षेत्रीय सुरक्षा, आतंकवाद विरोधी अभियान तथा एशिया-प्रशांत क्षेत्र पर मुख्य रूप से चर्चा हो सकती है।
यह मुलाकात दोनों नेताओं के लिए आने वाले वर्षों में व्यक्तिगत समीकरण स्थापित करने का मौका होगी। ओबामा के इस वरिष्ठ सहयोगी ने कहा कि व्हाइट हाउस भारत-अमेरिका संबंध को नई ऊर्जा देने को लेकर काफी उत्साहित है। उन्होंने यह भी कहा कि मोदी और ओबामा की मुलाकात के लिए किसी अभी कोई तिथि तय नहीं हुई है।
रोड्स ने कहा कि हम अमेरिका-भारत संबंध में नई ऊर्जा पैदा करने की संभावना को लेकर बहुत उत्साहित हैं। मेरा मानना है कि एक महत्वाकांक्षी और मजबूत प्रधानमंत्री के होने से मदद मिलेगी।
उन्होंने कहा कि पहला प्रभाव यही है कि वे (मोदी सरकार) व्यापक ऊर्जा, भारी जनादेश और बहुत सारी महत्वाकांक्षा के साथ सत्ता में आए हैं। हम (ओबामा प्रशासन) प्रधानमंत्री मोदी के (चुनावी) अभियान से बहुत प्रभावित हैं। (भाषा)