ओबामा ने पहली बार किया ‘ट्वीट’
अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने पहली बार सोशल नेटवर्किंग साइट ‘ट्वीटर’ पर अपना हाथ चलाया और हैती की सहायता में लगे लाखों राहतकर्मियों के दल में शामिल हो गए।हैती में आई त्रासदी के आपदा प्रबंधन में लगे अमेरिकी रेडक्रॉस के मुख्यालय में राष्ट्रपति मिशेल ओबामा के साथ राहत और बचाव कार्य में लगे लोगों का उत्साह बढ़ाने पहुँचे।अमेरिकी रेडक्रॉस बोर्ड की अध्यक्ष बोनी मैकएल्वीन हंटर के साथ वहाँ पहुँचे ओबामा ने कहा हम लोग यहाँ आपको आपके महान कार्यों के लिए ‘धन्यवाद’ कहने आए हैं।जैसे ही ओबामा कमरे से बाहर निकले, उन्होंने देखा कि मीडिया डेस्क उनके वहाँ पहुँचने की खबर ट्वीटर पर डाल रहा था। खबर थी-राष्ट्रपति ओबामा और प्रथम महिला अभी हमारे आपदा अभियान केंद्र का दौरा कर रहे हैं।अगला संदेश जो ट्वीट हुआ, उसका भी मजमून पढ़ लीजिए, राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले संदेश को ट्वीट किया। यह उनका पहला ट्वीट था।