• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. »
  3. समाचार
  4. »
  5. अंतरराष्ट्रीय
Written By भाषा

इंडोनेशिया में 6.6 की तीव्रता का भूकंप

इंडोनेशिया में 6.6 की तीव्रता का भूकंप -
FILE
इंडोनेशिया में सुमात्रा द्वीप पर स्थित असेह प्रांत में शनिवार को 6.6 की तीव्रता वाला भूकंप का झटका आया

इंडोनेशियाई मौसम विभाग और भूभौतिकी एजेंसी ने बताया कि भूकंप असेह में सुबुलूस्सालम शहर से 24 किलोमीटर पश्चिमोत्तर में 103 किलोमीटर की गहराई में आया। भूकंप का झटका सुबह 11 बजकर 34 मिनट पर (अंतरराष्ट्रीय समयानुसार 4 बजकर 34 मिनट पर) आया।

एजेंसी के अधिकारी देदी सुगियांतो ने बताया कि भूकंप का केंद्र जमीन पर था। फिलहाल किसी भी प्रकार की क्षति की खबर नहीं है। (भाषा)