• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By शरद जैन
Last Updated :वॉशिंगटन , बुधवार, 1 अक्टूबर 2014 (19:22 IST)

आत्मनिर्भर बनने में माता-पिता सहायक

माता-पिता आत्मनिर्भरता सहायक
माता-पिता के साथ बच्चों के घनिष्ठ संबंध को बच्चों की निर्भरता के रूप में देखा जाता है, लेकिन एक नया शोध कहता है कि माता-पिता के साथ युवाओं का मजबूत रिश्ता उन्हें ज्यादा अच्छे तरीके से आत्मनिर्भर बनने में सहायक होता है। खासकर अपने निजी जीवन में युवा बेहतर प्रदर्शन करते हैं।

यूनिवर्सिटी ऑफ हाफिया की डॉ. इरिट यानिर इस बात पर शोध कर रही हैं कि अभिभावक और बच्चों के बीच संबंध किस तरह किसी एक व्यक्ति की क्षमताओं को प्रभावित करते हैं। इन संबंधों का सामाजिक स्थितियों में बच्चों पर किस तरह का असर पड़ता है।

शोध के तहत उन्होंने मनोविशेषज्ञों, अभिभावकों और उनके 23 से 27 साल के युवा बेटे-बेटियों का साक्षात्कार लिया। इसके अतिरिक्त 100 परिवारों जिनमें माता-पिता और बच्चे शामिल थे उनका सर्वे किया।

डॉ. यानिर ने सर्वे और साक्षात्कारों के बाद निष्कर्ष निकाला कि जो बच्चे हर दिन अपने अभिभावकों के साथ ज्यादा वक्त बिताते हैं, उनसे खुलकर बातचीत करते हैं, उनके साथ खाना खाते हैं, एक-दूसरे की बातों को शेयर करते हैं वे अधिक उन बच्चों की अपेक्षा ज्यादा क्षमतावान और आत्मनिर्भर बनते हैं जो अपने माता-पिता से दूरी बनाकर रहते हैं। (नईदुनिया)