शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
Written By रेखा राजवंशी

अब एयर इंडिया की सिडनी से मेलबर्न तक सीधी उड़ान

अब एयर इंडिया की सिडनी से मेलबर्न तक सीधी उड़ान -
16 साल बाद एयर इंडिया का विमान ड्रीम-लाइनर बोईंग727 गत 30 अगस्त 2013 को सिडनी के हवाई अड्डे पर उतरा। सिडनी, मेलबर्न तक सीधी विमान सेवा सप्ताह के सातों दिन उपलब्ध होगी। विमान चार दिन सिडनी और तीन दिन मेलबर्न के लिए उड़ान भरेगा, इसमें 800 यात्री यात्रा कर सकेंगे।
WD

अब सिडनी और मेलबर्न में आने-जाने वाले लोग सुविधापूर्वक भारत तक ये सीधी उड़ान उड़ सकेंगे। दिल्ली से सिडनी की यात्रा में बिना रुके साढ़े ग्यारह घंटे लगेंगे।

एयर इंडिया की इस नई विमान सेवा का उद्घाटन सिडनी के एक पांच सितारा होटल में किया गया। सिडनी केमल्टी कॉल कनेक्शन्स द्वारा आयोजित इस आयोजन में करीब 300 लोग उपस्थित थे। भारत के हाई कमिश्नर बीरेन नंदा के अतिरिक्त ऑस्ट्रेलिया के अनेक गणमान्य नागरिक इस अवसर पर मौजूद थे।

इस अवसर पर न्यूसाउथ वेल्स पर्यटन की मुख्य प्रबंधक सुश्री सांड्रा चिपचेस ने हिंदी में बोलकर सबका स्वागतकिया। ऑस्ट्रेलिया के राजनीतिज्ञों ने आशा जताई कि इससे भारत और ऑस्ट्रेलिया के संबंधों में भी आत्मीयता आएगी और व्यापार के अवसर भी बढ़ेंगे।