गुरुवार, 10 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Yoga programs in the United Nations General Assembly
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 21 जून 2019 (12:58 IST)

विश्‍व योग दिवस पर संयुक्त राष्ट्र महासभा में 'ओम' की गूंज

World Yoga Day
संयुक्त राष्ट्र। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर शुक्रवार को संयुक्त राष्ट्र महासभा के हॉल में 'ओम', 'शांति' की गूंज सुनाई दी। कार्यक्रम में शामिल हुए संयुक्त राष्ट्र के सैकड़ों अधिकारी और राजनयिकों ने जलवायु परिवर्तन से निपटने और सहिष्णुता तथा शांति को बढ़ावा देने के साथ योग दिवस मनाया।

पांचवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर भारत के स्थाई मिशन की ओर से महासभा के हॉल में आयोजित कार्यक्रम में बड़ी संख्या में संयुक्त राष्ट्र के राजनयिक, अधिकारी, योगगुरु, योग करने वाले, बच्चे और विभिन्न वर्गों के लोग पहुंचे। महासभा के हॉल में पहली बार विशाल योग कार्यक्रम आयोजित किया गया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 5 साल पहले 2014 में महासभा में अपने संबोधन में 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाने का प्रस्ताव रखा था। कार्यक्रम के दौरान भरी सभा को संबोधित करते हुए उपमहासचिव अमीना मोहम्मद ने कहा कि योग का सार संतुलन है, न केवल हमारे भीतर बल्कि मानवता के साथ हमारे संबंधों में भी।

इस मौके पर योग करने पहुंचे लोगों ने योग गुरुओं के निर्देशों का हर्षोल्लास के साथ अनुसरण करते हुए 'ओम शांति, शांति ओम' मंत्र का उच्चारण किया और अनुलोम-विलोम प्राणायाम का अभ्यास किया और ध्यान भी लगाया।
ये भी पढ़ें
कार में बंद 5 साल के बच्चे की दम घुटने से मौत