शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. WiFi
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 नवंबर 2016 (14:59 IST)

सेक्स, शराब से ज्यादा इसकी चाहत है आधुनिक मानव को...

सेक्स, शराब से ज्यादा इसकी चाहत है आधुनिक मानव को... - WiFi
पहले कहावत थी कि जीवन की सबसे महत्वपूर्ण और जरूरी चीजें रोटी, कपड़ा और मकान, परंतु बदलते आधुनिक दौर के साथ मनुष्य की प्राथमिकताएं भी बदल गईं हैं। एक शोध में खुलासा हुआ है कि आज के समय में 10 में से चार लोग मानव विलासिता की चीजें जैसे शराब, सेक्स, महंगे कपड़ों और चॉकलेट से ज्यादा जरूरी वाई-फाई को मानते हैं। नए अध्ययन में दावा किया गया है कि इन चीजों से इतर अब लोगों की जिंदगी में वाई-फाई अधिक महत्वपूर्ण है।
इस विषय पर किए गए अध्ययन में हर 10 में से 4 व्यक्ति ने दावा किया कि उसे विलासिता की चीजों, सेक्स, चॉकलेट और शराब की तुलना में वाई-फाई की अधिक जरूरत है। यह अध्ययन, वाई-फाई कनेक्टिविटी प्रदान करने वाले 'आईपास' संस्था की ओर से किया गया था।
 
लोगों की कनेक्टिविटी आदतों को लेकर यूरोप और अमेरिका में करीब 1,700 लोगों का सर्वे किया गया। इसमें प्रतिभागियों से पूछा गया कि वे वाई-फाई की अहमियत के मुकाबले में अन्य चार लग्जरी और जरूरतों की चीजों को एक से चार की रेटिंग में नंबर दें।
 
करीब 40.2 प्रतिशत प्रतिभागियों ने वाई-फाई को प्राथमिकता दी। इसके बाद में 36.6 फीसद लोगों ने सेक्स को, 14.3 फीसद लोगों ने चॉकलेट और 8.9 प्रतिशत लोगों ने शराब को इस सूची में पहला स्थान दिया।
 
'आईपास' के चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर पैट ह्यूम ने कहा कि वाई-फाई न केवल इंटरनेट कनेक्टिविटी का सबसे लोकप्रिय तरीका है, मगर अब यह कई अन्य मानव विलासिता और आवश्यकताओं को पार कर गया है। कुछ साल पहले यह सोचना भी अकल्पनीय लगता था कि कि वाई-फाई को सेक्स, शराब और चॉकलेट की तुलना में अधिक जरूरी माना जाएगा।
ये भी पढ़ें
नोटबंदी, शादी से पहले दुल्हन पहुंची बैंक