गुरुवार, 16 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Who is Ebrahim Raisi who was Ebrahim Raisi died
Last Updated : सोमवार, 20 मई 2024 (13:17 IST)

कौन हैं ईरानी राष्‍ट्रपति इब्राहिम रईसी जिनकी मौत से गहराया रहस्‍य, हादसे पर उठे सवाल?

Ebrahim Raisi
Iran President ebrahim raisi died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी की हेलिकॉप्टर हादसे में मौत हो गई है। इब्राहिम रईसी के साथ विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन भी थे और इस हादसे में उनकी भी मौत हो गई है। इरान के लिए यह हादसा एक बडी दुखद घटना के रूप में सामने आया है।

वहीं हादसे के बाद इस पर कई तरह के सवाल उठने लगे हैं। बता दें कि इजरायल और ईरान की दुश्मनी से पूरी दुनिया वाकिफ है। हाल ही में ईरान ने इजरायल पर एक के बाद एक कई मिसाइल हमले किए। ऐसे में जानते हैं आखिर कौन थे इब्राहिम रईसी।

Iran President ebrahim raisi died: ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलिकॉप्टर हादसे में निधन हो गया। उनके साथ विदेश मंत्री होसैन अमीर अब्दुल्लाहियन समेत 9 लोग हेलिकॉप्टर में सवार थे। रईसी रविवार की शाम अजरबैजान से वापस लौट रहे थे, तभी उनका हेलिकॉप्टर पहाड़ियों पर क्रैश हो गया।

कौन हैं इब्राहिम रईसी: इब्राहिम रईसी का जन्म 14 दिसंबर 1960 में ईरान के मशहद शहर में हुआ था। रईसी ने 15 साल की छोटी उम्र में प्रसिद्ध कोम (Qom) मदरसे में पढ़ाई शुरू की थी। उन्होंने उस समय के कई मुस्लिम विद्वानों से दीनी तालीम हासिल की थी। 1983 में उन्होंने मशहद के इमाम अहमद अलामोल्होदा की बेटी जमीलेह अलामोल्होदा से शादी की। उनकी दो बेटियां हुईं। 1994 में रईसी तेहरान के प्रॉसीक्यूटर जनरल बने। 2019 में उन्हें चीफ जस्टिस नियुक्त किया गया था।

अमेरिका ने लगाया था प्रतिबंध : इब्राहिम रईसी साल 2021 में ईरान के राष्ट्रपति बने थे। हालांकि रईसी ईरान के पहले ऐसे राष्ट्रपति हैं, जिन पर पदभार संभालने से पहले ही अमेरिका प्रतिबंध लगा चुका है। रईसी 1988 में सरकारी वकील बनाए गए थे। उस समय वह पांच महीने के लिए उस खुफिया ट्रिब्यूनल्स का हिस्सा थे, जिन्हें डेथ कमेटी के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 5 हजार राजनेताओं को देशद्रोही करार दिया था। सभी को फांसी की सजा सुनाई गई थी। इस घटना के बाद अमेरिका ने रईसी पर बैन लगा दिया था।

20 साल की उम्र में वह सरकारी वकील नियुक्त हो गए थे। 1989 में ईरान के पहले सर्वोच्च नेता अयातुल्ला रूहुल्लाह खुमैनी की मृत्यु के बाद उन्हें तेहरान का अभियोजक नियुक्त किया गया था।

कब और कैसे हुआ हादसा: राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी का हेलीकॉप्टर रविवार 29 मई को शाम 7 बजे के करीब क्रैश हुआ था। इब्राहिम रईसी अजरबैजान से सटी सीमा पर एक डैम का उद्घाटन करने गए थे और वहां से वह लौट रहे थे। इसी दौरान उनका हेलिकॉप्टर हादसे का शिकार हुआ। इस हादसे में विदेश मंत्री हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियन दोनों की मौत हो गई।
Edited by Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
तुर्कीये: भूकम्प से तहस-नहस हुई ज़िन्दगी की पीड़ा के पन्ने पलटने की कोशिश