• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. What was Hamass plan Top secret documents reveal sinister intentions
Written By
Last Updated : रविवार, 15 अक्टूबर 2023 (00:56 IST)

israel vs palestine : क्या था Hamas का प्लान? Top secret documents से खौफनाक इरादों का खुलासा

israel vs palestine :  क्या था Hamas का प्लान? Top secret documents से खौफनाक इरादों का खुलासा - What was Hamass plan Top secret documents reveal sinister intentions
Israel-Gaza war : इसराइल (israel) और हमास (Hamas)  के खिलाफ घमासान जंग जारी है। इसराइल रक्षा बल गाजा और वेस्ट बैंक में ताबड़तोड़ हमला कर रहा है। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक अब तक वेस्ट बैंक और गाजा पट्टी में इसराइल के हमले में 2,269 फिलिस्तीनियों की मौत हो गई है, जबकि 9,814 घायल हो गए।
इसराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू का संदेश आया है। उन्होंने कहा है कि उनका देश हमास को नष्ट कर देगा, चाहे इसमें कितना भी समय लगे और युद्ध को अंजाम तक पहुंचाकर रहेगा। मीडिया खबरों के मुताबिक हमास टॉप सीक्रेट दस्तावेज भी सामने आया है। इसमें हमास के खौफनाक इरादे भी सामने आए हैं। 
इसराइली मीडिया के मुताबिक हमास ने लोगों को मारने, बंधकों को पकड़ने और उन्हें गाजा पट्टी में ले जाने के लिए केफर साद के इसराइली किबुतज में प्राथमिक विद्यालयों और एक युवा केंद्र को टारगेट करने का प्लान बनाया था। 
दो प्रशिक्षित हमास यूनिट्‍स को गांवों को घेरने और घुसपैठ करने और उन स्थानों को टारगेट करने का आदेश मिला, जहां नागरिक इकट्ठा होते हैं। एनबीसी न्यूज के मुताबिक इसराइली अधिकारियों ने अभी तक कफर साद में मरने वालों की संख्या निर्धारित नहीं की है।
हमास के खात्मे से खत्म होगा युद्ध : इसराइली विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लियोर हयात ने कहा कि हमारा लक्ष्य गाजा पट्टी पर हमास का नियंत्रण खत्म करना है। यह इस युद्ध का अंतिम लक्ष्य है। हम एक ऐसी व्यवस्था चाहते हैं जहां इजरायल में लोग गाजा के लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर रहें। गाजा में नागरिक हमारे दुश्मन नहीं हैं।
 
हमास अपनी आबादी को ढाल के रूप में उपयोग कर रहा है। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हमास गाजा के लोगों की स्थिति के लिए ज़िम्मेदार है। हमास उन्हें शहर छोड़ने नहीं दे रहा। वे उनके पीछे छिपे हुए हैं। वे आबादी वाले इलाकों से गोलीबारी कर रहे हैं। पिछले सप्ताह गाजा की ओर से 5,000 से अधिक रॉकेट इज़राइल पर दागे गए।
Israel Hamas war

आईओसी ने बुलाई बैठक : इस्लामिक देशों (Islamic nations) के एक शीर्ष समूह ने इसराइल-गाजा युद्ध पर चर्चा के लिए सऊदी अरब में एक 'तत्काल असाधारण बैठक' बुलाई है। इस्लामिक सहयोग संगठन (Organisation of Islamic Cooperation) 'सैन्य जमावड़े' और 'गाजा में रक्षाहीन नागरिकों के लिए खतरे' को लेकर चर्चा करना चाहता है। इस्लामिक समिट के मौजूदा सत्र की अध्यक्षता करने वाले सऊदी अरब ने बुधवार को जेद्दा में होने वाली बैठक के लिए सदस्य देशों को आमंत्रित किया है। Edited by:  Sudhir Sharma