मंगलवार, 7 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Watch video : Chimpanzee throws poop on old woman at zoo
Written By
Last Modified: मंगलवार, 4 अप्रैल 2017 (21:53 IST)

चिम्पांजी ने महिला के साथ की ऐसी गंदी हरकत (वीडियो)

चिम्पांजी ने महिला के साथ की ऐसी गंदी हरकत (वीडियो) - Watch video : Chimpanzee throws poop on old woman at zoo
अगर आप जू में जानवरों को देखने जा रहे हों तो सतर्क रहिए। मिशिगन में चिम्पांजी ने महिला के साथ ऐसी हरकत की जिसे सुनकर आपको हंसी आएगी। 
 
मिशिगन में ग्रैंड रेपिड्स में एक चिम्पांजी ने एक महिला पर पोटी फेंक दी जो कि सीधी उसकी नाक पर जाकर गिरी। यह वीडियो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हो रहा है।
 
वीडियो में दिखाई दे रहा है कि एक चिम्पांजी एक्साइटेड होकर जम्प कर रहा है। जम्प करते-करते अचानक ऊपर की तरफ पोट्टी फेंक देता है जो कि दर्शकों में से सीधे व्हील चेयर पर बैठी बुजुर्ग महिला की नाक पर लगती है।
यह देख वहां मौजूद लोग हंसते और महिला एकदम हक्का-बक्का हो जाती है।
ये भी पढ़ें
कर्जमाफी जुमला! ट्‍विटर पर राजनीतिक संग्राम