गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. venezuela's virtual currency launched to revive its economy
Written By
Last Updated : बुधवार, 21 फ़रवरी 2018 (16:49 IST)

वेनेजुएला में वर्चुअल करेंसी 'पेट्रो' की शुरुआत

वेनेजुएला में वर्चुअल करेंसी 'पेट्रो' की शुरुआत - venezuela's virtual currency launched to revive its economy
काराकस। वेनेजुएला ने अपने आर्थिक संकट से निपटने के लिए तेल आधारित क्रिप्टोकरेंसी ‘पेट्रो’की शुरुआत की है। वेनेजुएला वर्चुअल करेंसी 'पेट्रो' की शुरुआत करने वाला दुनिया का पहला देश है। वेनेजुएला की वामपंथी सरकार ने शुरुआती बिक्री के लिए पेट्रो की 3.84 करोड़ इकाइयां पेश की हैं।
   
'पेट्रो' दुनिया की पहली सरकारी मान्यता प्राप्त क्रिप्टोकरंसी है। वेनेजुएला की वामपंथी सरकार ने शुरुआती बिक्री के लिए बिक्री का 19 मार्च तक समय तय किया है। विदित हो कि वेनेजुएला के पास विश्व का सबसे विशाल तेल भंडार है लेकिन इसके बावजूद यह देश भीषण आर्थिक एवं राजनीतिक संकट के दौर से गुजर रहा है।
 
वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो का कहना है कि इस नई मुद्रा का इस्तेमाल वेनेजुएला का तेल, गैस, सोना और हीरा उद्योग कर सकेंगे। देश का विपक्ष इस योजना से खुश नहीं है। तेल और राजस्व की मौजूदा मुद्रा बोलिवर की गिरती कीमतों ने वेनेजुएला की अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित किया है।
 
मादुरो के अनुसार मुद्रा बिक्री के शुरुआती 20 घंटे में पेट्रो को 73.5 करोड़ डॉलर की पेशकश मिली हैं। उन्होंने कहा कि पेट्रो हमारी स्वतंत्रता एवं आर्थिक स्वायत्तता को मजबूत करता है। यह हमें उन विदेशी ताकतों के लालच से बचने में मदद करेगा जो हमारा तेल बाजार जब्त कर हमें घुटन में रखने की कोशिश कर रही हैं।
ये भी पढ़ें
केरल में स्कूल प्रवेश के लिए अनिवार्य होगा टीकाकरण