• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump says US prepared to take further action in Venezuela
Written By
Last Modified: न्यूयार्क , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (10:08 IST)

बर्बाद हो रहा है वेनेजुएला, ट्रंप ने दी यह धमकी...

बर्बाद हो रहा है वेनेजुएला, ट्रंप ने दी यह धमकी... - Trump says US prepared to take further action in Venezuela
न्यूयार्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मंगलवार को चेतावनी देते हुए कहा कि वेनेजुएला ध्वस्त हो रहा है और अमेरिका वहां लोकतंत्र बहाली के लिए कुछ अतिरिक्त कदम उठा सकता है।
 
ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा के लिए यहां आए लातिन अमेरिकी सहयोगियों से कहा कि राष्ट्रपति निकोलस मादुरो ने अपने लोगों की इच्छा के विरूद्ध किाम किया है और वह विनाशकारी नियम बनाने के दोषी हैं, जिसके लिए अधिक दंडात्मक उपायों की आवश्यकता हो सकती है।
 
उन्होंने कहा कि वेनेजुएला के लोग भूख से बिलख रहे हैं। उनका देश बर्बाद हो रहा है। वाशिंगटन पहले ही संकटग्रस्त देश पर प्रतिबंध लगा चुका है।
 
ट्रंप ने 11 अगस्त को चेतावनी दी थी कि अमेरिका वेनेजुएला के खिलाफ कई विकल्पों पर विचार कर रहा है, 'यदि आवश्यक हो तो इसमें संभव सैन्य विकल्प भी शामिल किए जा सकते हैं।'
 
हालांकि ट्रंप ने उस चेतावनी को नहीं दोहराया, लेकिन कहा कि अमेरिका बगैर ज्यादा विवरण दिए आगे की कार्रवाई करने के लिए तैयार था। उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य उनकी मदद करना और वहां लोकतंत्र को पुनर्स्थापित करना होना चाहिए।
 
इस बैठक में कोलंबिया के जुआन मैनुएल सैंटोस, ब्राजील के माइकल टेमेर, पनामा के जुआन कार्लोस वेरेला और अर्जेंटीना के उपराष्ट्रपति गैब्रिएला मिशेटी ने हिस्सा लिया। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
सुषमा ने की शेख हसीना से मुलाकात, रोहिंग्या मुद्दे पर कोई चर्चा नहीं