सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Trump wants to show US military power
Written By
Last Updated :न्यूयार्क , मंगलवार, 19 सितम्बर 2017 (14:13 IST)

इस तरह अमेरिकी सेना की ताकत दिखाना चाहते हैं ट्रंप

इस तरह अमेरिकी सेना की ताकत दिखाना चाहते हैं ट्रंप - Trump wants to show US military power
न्यूयार्क। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि वह अमेरिकी सेना की ताकत दिखाने के लिए चार जुलाई को वाशिंगटन में सशस्त्र बलों की परेड करना चाहते हैं।
 
ट्रंप ने फ्रांसीसी राष्ट्रपति इमैन्यूएल मैक्रों के साथ बैठक की शुरुआत में अपने इस विचार की घोषणा की। उन्होंने कहा कि जुलाई में बैस्टील डे पर पेरिस में फ्रांस की सैन्य परेड देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा था। उन्होंने कहा कि दो घंटे की परेड फ्रांस और फ्रांस की भावना के लिए एक जबरदस्त चीज थी और इससे उन्हें लगा कि वह अमेरिकियों के लिए भी ऐसा ही चाहते हैं।
 
ट्रंप ने कहा कि उनकी अपने चीफ ऑफ़ स्टाफ जॉन केली के साथ इस बारे में चर्चा हुई है। केली एक सेवानिवृत्त मरीन जनरल है।
 
संयुक्त राष्ट्र की वार्षिक महासभा के लिए न्यूयार्क में दुनिया भर के नेता एकत्र हो रहे हैं। ट्रंप और मैक्रों भी इसी बैठक में हिस्सा लेने के लिए आए हैं। न्यूयार्क में एकत्र हो रहे नेता आतंकवाद, सुरक्षा और अन्य अंतरराष्ट्रीय चिंताओं पर भी चर्चा करेंगे। (भाषा)