Vanuatu tsunami threat over after big earthquake hits islands
Written By
Last Updated :हांगकांग , शुक्रवार, 29 अप्रैल 2016 (07:54 IST)
भूकंप से थर्राया वनुआतू, सुनामी की चेतावनी
हांगकांग। अमेरिकी भूगर्भ सर्वेक्षण यूएसजीएस ने बताया कि गुरुवार देर रत वनुआतू प्रशांत क्षेत्रीय देश में भूकंप का तेज झटका महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता सात आंकी गई। भूकंप के बाद वहां सुनामी की चेतावनी जारी की गई है।
भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर गहराई में था और राष्ट्रीय सुनामी चेतावनी केंद्र ने इसकी तीव्रता 7.3 मापी।
एनटीडब्ल्यूसी ने कहा, 'इस भूकंप के चलते वनुआतू के तटीय क्षेत्र में 300 किलोमीटर के दायरे में खतरनाक सुनामी लहरें उठने की आशंका है।' (भाषा)