वॉशिंगटन। डोनाल्ड ट्रम्प ने 45वें राष्ट्रपति बनने के साथ ही अपने पहले भाषण में साफ कर दिया कि वे इस्लामिक आतंकवाद के खिलाफ सख्त रहने वाले हैं। ट्रम्प ने यह साफ कर दिया है कि इस्लामिक आतंकवाद को बिलकुल बर्दाश्त नहीं करेंगे। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने पहले भाषण में कहा कि कट्टर इस्लामिक संगठनों को दुनिया से मिटा देंगे।
अपने भाषण में उन्होंने इस्लामिक संगठनों को चेतावनी देते हुए कहा कि पूरी दुनिया के साथ मिलकर इस्लामिक कट्टरवाद को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ट्रंप ने ‘धरती से कट्टरपंथी इस्लामी आंतकवाद का सफाया करने’ का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि चरमपंथी इस्लामिक आतंकवादी को मिटाने के लिए सभ्य देशों को इकट्ठा। आतंकवाद को मिटाने के लिए पुराने संबंधों को जीवित करेंगे और नए संबंध बनाएंगे। ट्रम्प ने कहा कि हम आतंकवाद को दुनिया के नक्शे से उखाड़ फेकेंगे।