डोनाल्ड ट्रम्प ने की स्वदेशी की बात
वॉशिंगटन। अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद डोनाल्ड ट्रम्प ने अपने पहले भाषण में अमेरिका सर्वोपरि की नीति पर जोर दिया। अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने भाषण में कहा कि अब देश अमेरिका फर्स्ट की नीति पर चलेगा। उन्होंने अपने भाषण में स्पष्ट कर दिया कि उनके लिए अमेरिका सर्वोपरि है।
ट्रम्प ने कहा कि वे अमेरिका में बेरोजगारी मिटाने के लिए नौकरियां वापस लाएंगे और अमेरिका से नौकरियां नहीं जाते देंगे। अपने भाषण में स्वदेशी पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रम्प ने जनता से कहा कि अमेरिकी माल खरीदो और अमेरिकियों को रोजगार दो।
ट्रम्प ने कहा कि फैक्टरियां बंद हुई हैं और लोग बेरोजगार हुए हैं। ट्रम्प ने कहा कि हमने दुनिया पर खर्च किया और खुद को भूले। उन्होंने अपने भाषण में कहा कि बाय अमेरिकन, हायर अमेरिकन। उन्होंने अपने भाषण में यह साफ किया कि आगे जो भी नीति बनाई जाएगी, वह अमेरिका को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी।
शपथ ग्रहण के बाद ट्रंप ने अपने भाषण में कहा कि हम सब मिलकर अमेरिका को बदलेंगे और अमेरिकी हितों को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा कि देश की जनता के सपनों को साकार करने का प्रयास किया जाएगा और मैं आपको कभी मायूस नहीं करूंगा तथा आपकी उम्मीदों पर खरा उतरने की पूरी कोशिश करूंगा।