मंगलवार, 21 मार्च 2023
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US President Biden said – India and America are close friends
Written By
पुनः संशोधित शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (21:33 IST)

अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा- भारत और अमेरिका करीबी दोस्त

वॉशिंगटन। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति जो बिडेन की मुलाकात कई मायनों में अहम है। इस मुलाकात के दौरान राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा कि मैंने पहले भी कहा था कि अमेरिका और भारत करीबी दोस्त होंगे। 
 
उन्होंने कहा कि हम आज से नई शुरुआत कर रहे हैं। मैं पीएम मोदी काफी लंबे समय से जानता हूं। मैंने पहले ही कहा था कि भारत और अमेरिका करीबी दोस्त होंगे। बातचीत के दौरान बाइडेन ने अपने मुंबई दौरे का जिक्र किया साथ ही मोदी को अपने अनुभव भी बताए। 
 
बाइडेन ने कहा कि मुझे खुशी है कि आप व्हाइट हाउस आए। हमें अपने रिश्ते और मजबूत करने हैं। दोनों नेताओं के बीच व्हाइट हाउस में बैठक हुई। इस मुलाकात पर पूरी दुनिया की नजर है। 
ये भी पढ़ें
टिहरी बांध का जल स्तर पहली बार 830 आरएल मीटर पहुंचा, टीएचडीसी ने जताई खुशी