गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US on spy ballon in China sky
Written By
Last Modified: मंगलवार, 14 फ़रवरी 2023 (09:07 IST)

जासूसी गुब्बारे पर बवाल, चीन के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं

जासूसी गुब्बारे पर बवाल, चीन के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं - US on spy ballon in China sky
वाशिंगटन। व्हाइट हाउस ने बीजिंग के दावों को खारिज करते हुए कहा कि चीनी हवाई क्षेत्र के ऊपर कोई अमेरिकी गुब्बारा नहीं उड़ रहा है। चीन ने आरोप लगाया था कि पिछले साल अमेरिका ने उसकी अनुमति के बिना 10 से अधिक ऊंचाई पर उड़ने वाले गुब्बारे उसके हवाई क्षेत्र में भेजे।
 
व्हाइट हाउस में राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद में रणनीतिक संचार के संयोजक जॉन किर्बी ने एक संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों से कहा, 'हम चीन के ऊपर निगरानी गुब्बारे नहीं उड़ा रहे हैं। मुझे किसी अन्य विमान के बारे में पता नहीं है जिसे हम चीनी हवाई क्षेत्र में उड़ा रहे हैं।'
 
उप विदेश मंत्री वेंडी शेरमन ने एक अन्य संवाददाता सम्मेलन में पत्रकारों को बताया कि पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना के ऊपर अमेरिकी सरकार के कोई गुब्बारे नहीं हैं - कोई नहीं, एक भी नहीं, किसी भी समय नहीं।
 
उल्लेखनीय है कि चीन की तरफ से दावा किया गया है कि अमेरिका द्वारा उनके एयरस्पेस में संदिग्ध गुब्बारा उड़ाया जा रहा है। 10 बार अमेरिका ने बिना इजाजत चीन के एयरस्पेस में गुब्बारे उड़ाए थे।
 
हाल ही में अमेरिका के एयरस्पेस में एक संदिग्ध गुब्बारा देखा गया था। उसे चीन का जासूसी बैलून बताया गया था। तब राष्ट्रपति जो बाइडेन के आदेश पर F22 लड़ाकू विमान से इस गुब्बारे को मार गिराया था।
ये भी पढ़ें
पुलवामा के शहीदों को पीएम मोदी की श्रद्धांजलि, कहा- कभी नहीं भूलेंगे बलिदान