• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US Navy SEAL killed in Iraq battle against ISIS
Written By
Last Modified: स्टटगार्ट , बुधवार, 4 मई 2016 (08:07 IST)

आईएस के साथ संघर्ष में अमेरिकी नेवी सील अधिकारी की मौत

US Navy SEAL
स्टटगार्ट। आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट के आतंकवादियों ने उत्तरी इराक में एक अमेरिकी नेवी सील अधिकारी को मौत के घाट उतार दिया। 
 
जर्मनी के दौरे पर आए हुए अमेरिका के रक्षा मंत्री ऐश कार्टर ने जानकारी देते हुए कहा कि हमारे अधिकारी की मौत युद्ध के दौरान हुई है और यह हमारे लिए दुखद है। अमेरिका नीत गठबंधन के वर्ष 2014 में आईएस के खिलाफ सीधे युद्ध अभियान शुरु करने के बाद से यह तीसरे अमेरिकी अधिकारी की मौत है।
 
मृत अधिकारी की पहचान और रैंकिंग अभी स्पष्ट नहीं हो सकी है। हालांकि एक अधिकारी ने बताया कि मृत अधिकारी नेवी सील से था जो कि विशेष एवं खतरनाक अभियानों के लिए सबसे योग्य समझे जाते हैं। अधिकारी की मौत आतंकवादियों के कब्जे वाले मोसुल से 28 किलोमीटर दूर तेल अस्कोफ शहर में सीधी गोलीबारी के दौरान हुई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
अमेरिका ने असद को दी परिणाम भुगतने की चेतावनी