शुक्रवार, 11 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US issues warning to Assad
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , बुधवार, 4 मई 2016 (08:15 IST)

अमेरिका ने असद को दी परिणाम भुगतने की चेतावनी

US
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने सीरिया में युद्धविराम की उम्मीद जताते हुए राष्ट्रपति बशर अल असद को समझौते का पालन नहीं करने पर परिणाम भुगतने की धमकी दी है।
 
केरी ने जेनेवा में हुई बैठक के एक दिन बाद कहा कि मुझे उम्मीद है कि बढ़ती हिंसा के बावजूद सीरिया में युद्धविराम की स्थिति हासिल हो जाएगी। जो सीमा हम खींचना चाह रहे हैं वह अलप्पो में किसी प्रकार के घुसपैठ को रोकने में कारगर साबित होगी।
 
उन्होंने कहा कि अगर असद समझौते को नहीं अपनाते हैं तो फिर इसकी प्रतिक्रिया भी होगी। इनमें युद्धविराम पूरी तरह से बंद कर जंग जैसी स्थिति का शुरू होना भी हो सकता है। मैं नहीं समझता हूं कि अभी रुस ऐसा चाहेगा। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
इंडियाना में ट्रंप की बड़ी जीत, क्रूज दौड़ से बाहर