मंगलवार, 4 मार्च 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US halts military aid to Ukraine
Last Updated : मंगलवार, 4 मार्च 2025 (08:31 IST)

जेलेंस्की से तीखी बहस के बाद एक्शन में डोनाल्ड ट्रंप, अमेरिका ने यूक्रेन के लिए रोकी सैन्य मदद

zelensky trump
अमेरिका ने राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक (Trump Pauses Military Aid) दी है। न्यूज एजेंसी AFP ने व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने हवाले से बताया कि डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को यूक्रेन को दी जाने वाली मदद रोकने का आदेश दिया। ट्रंप के इस कदम के बाद कीव पर रूस के साथ शांति वार्ता का दबाव और बढ़ गया है।

व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने एक बयान जारी कर कहा, "राष्ट्रपति ट्रंप ने साफ किया है कि वह शांति पर फोकस कर रहे हैं। हमारे सहयोगियों को भी इस लक्ष्य के लिए प्रतिबद्ध होने की जरूरत है। मदद इसलिए रोकी जा रही है, ताकि इस कदम से कोई समाधान निकल सके"

यूक्रेन पर क्या होगा असर : ट्रंप का यह फैसला यूक्रेन के लिए किसी बड़े झटके से कम नहीं है। क्योंकि अब अमेरिका की तरफ से सैन्य वाहन, गोला-बारूद, अरबों डॉलर के रडार और मिसाइलें यूक्रेन को नहीं भेजे जाएंगे। बता दें कि ट्रंप ने ये कदम 28 फरवरी को व्हाइट हाउस में राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की के साथ हुई तनावपूर्ण बातचीत के बाद उठाया है। बताया जा रहा है कि ट्रंप जेलेंस्की के बर्ताव से नाराज हैं इसीलिए यूक्रेन को दी जाने वाली सैन्य मदद रोक दी है। अमेरिका के इस फैसले के बाद यूक्रेन के लिए परेशानी खड़ी हो सकती है।
Edited By: Navin Rangiyal
ये भी पढ़ें
नशे में है टीवी मीडिया, गंजेड़ी IIT बाबा की तरह उसे भी समझ नहीं आ रहा है कि वो क्‍या कहे और क्‍या दिखाए?