शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US expels 2 Cuban diplomats after incidents in Cuba
Written By
Last Modified: वाशिंगटन , गुरुवार, 10 अगस्त 2017 (12:02 IST)

अमेरिका ने क्यूबा के दो राजनयिकों को बाहर निकाला

अमेरिका ने क्यूबा के दो राजनयिकों को बाहर निकाला - US expels 2 Cuban diplomats after incidents in Cuba
वाशिंगटन। अमेरिका के विदेश मंत्रालय ने क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचने की अनपेक्षित घटनाओं की श्रृंखला के बाद वाशिंगटन स्थित क्यूबाई दूतावास से दो राजनयिकों को देश से निकाल दिया है।
 
गौरतलब है कि क्यूबा में अमेरिकी अधिकारियों को शारीरिक रूप से नुकसान पहुंचा था और उनमें से एक अधिकारी की सुनने की क्षमता संभवत: हमेशा के लिए प्रभावित हो गई।
 
प्रवक्ता हीथर नौएर्ट ने बताया कि क्यूबा में अमेरिकियों के ‘साथ हुयी घटनाओं की रिपोर्ट, जिसमें विभिन्न प्रकार के शारीरिक रूप से नुकसान की बात कही गई है, जिसके कारण उन्हें देश छोड़ना पड़ा था। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद क्यूबा के दो नागरिकों को 23 मई को अमेरिका से जाने को कहा गया।
 
नौएर्ट ने बताया कि घटना की इस श्रृंखला की पहली रिपोर्ट 2016 के अंत में दर्ज की गई थी। इस तरह की घटनाएं जारी रहीं। उन्होंने नहीं बताया कि किस तरह के लक्षण थे, लेकिन कहा कि इससे जान को कोई खतरा नहीं था। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
अकालतख्त एक्सप्रेस में मिला बम, आतंकी दुजाना की हत्या का बदला लेने की धमकी