गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US diplomat confirms Canada received intelligence from Five Eyes partners before going public with allegations against India
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 सितम्बर 2023 (18:04 IST)

Five Eyes में शेयर की गई थी खुफिया जानकारी, कनाडा PM टूड्रो के भारत पर आरोपों के बाद अमेरिका का बड़ा खुलासा

Five Eyes  में शेयर की गई थी खुफिया जानकारी, कनाडा PM टूड्रो के भारत पर आरोपों के बाद अमेरिका का बड़ा खुलासा - US diplomat confirms Canada received intelligence from Five Eyes partners before going public with allegations against India
Canada-India relations  : प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के आरोपों के बाद भारत और कनाडा में लगातार तनाव बना हुआ है। इस बीच अमेरिका के एक शीर्ष राजनयिक ने पहली बार स्वीकार किया और पुष्टि की है कि ‘फाइव आइज’ के साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी, जिसने कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो को एक खालिस्तानी अलगाववादी की कनाडा की धरती पर हुई हत्या में भारतीय एजेंट के कथित तौर पर संलिप्त रहने का आरोप लगाने को प्रेरित किया। मीडिया में शनिवार को प्रकाशित खबरों में यह दावा किया गया है।
 
क्या है फाइव आइज :  ‘फाइव आइज’ नेटवर्क एक खुफिया तंत्र गठबंधन है जिसमें अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और न्यूज़ीलैंड शामिल हैं। यह निगरानी-आधारित और सिग्नल इंटेलिजेंस (एसआईजीआईएनटी) दोनों तरह की जानकारी साझा करता है।
 
कनाडा में अमेरिकी राजदूत डेविड कोहेन के हवाले से 24 आवर ऑल-न्यूज नेटवर्क, सीटीवी न्यूज चैनल की खबर के अनुसार फाइव आइज साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी जिसके आधार पर ट्रूडो ने भारत सरकार और एक कनाडाई नागरिक की हत्या के बीच ‘संभावित’ संबंध के आरोप को लेकर सार्वजनिक बयान दिया।
 
कनाडा के साथ ‘फाइव आइज’ सहयोगियों द्वारा खुफिया जानकारी साझा करने के बारे में किसी भी अमेरिकी सरकारी अधिकारी द्वारा यह पहली स्वीकारोक्ति है। इससे पहले मामले को लेकर कई अनौपचारिक और गैर-आधिकारिक खबरें आ रही थीं।
 
ट्रूडो ने 18 सितंबर को ब्रिटिश कोलंबिया में 18 जून को खालिस्तानी अलगाववादी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों की ‘संभावित’ संलिप्तता का आरोप लगाया था।
 
भारत ने इन आरोपों को ‘बेतुका’ और ‘प्रेरित’ बताते हुए खारिज कर दिया और इस मामले में कनाडा द्वारा एक भारतीय अधिकारी को निष्कासित किए जाने के जवाब में एक वरिष्ठ कनाडाई राजनयिक को निष्कासित कर दिया। भारत ने 2020 में निज्जर को आतंकवादी घोषित किया था।
 
सीटीवी की खबर रविवार को प्रसारित होने वाले सीटीवी के कार्यक्रम ‘क्वेश्चन पीरियड विद वैसी कपेलोस’ पर कोहेन के विशेष साक्षात्कार पर आधारित है।
 
सीटीवी ने कोहेन के हवाले से कहा कि उन्होंने पुष्टि की ‘फाइव आइज साझेदारों के बीच खुफिया जानकारी साझा की गई थी, जिससे कनाडा के प्रधानमंत्री को बयान देने में मदद मिली।’
 
खबर के अनुसार, कोहेन ने इसपर कोई टिप्पणी नहीं की कि क्या कनाडा की सरकार को दी गई खुफिया जानकारी मानवीय जांच और निगरानी-आधारित थी, या क्या इसमें भारतीय राजनयिकों से प्राप्त खुफिया संकेत शामिल थे।
 
सीटीवी के मुताबिक उन्होंने (कोहेन ने) वाशिंगटन पोस्ट की उस रिपोर्ट का खंडन किया, जिसमें आरोप लगाया गया था कि ट्रूडो द्वारा सार्वजनिक रूप से आरोप लगाए जाने से कुछ हफ्ते पहले, ओटावा ने अमेरिका सहित अपने निकटतम सहयोगियों से सार्वजनिक रूप से हत्या की निंदा करने के लिए कहा था और उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया गया था।
 
कोहेन की टिप्पणी ऐसे समय आई है, जब अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने कहा कि कनाडा के प्रधानमंत्री ट्रूडो द्वारा भारत के खिलाफ लगाए गए आरोपों के बारे में उनका देश ‘बहुत चिंतित’ है और वाशिंगटन इस मुद्दे पर ओटावा के साथ ‘करीबी समन्वय’ कर रहा है और मामले में ‘जवाबदेही’ देखना चाहता है। एजेंसियां Edited by :  Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
हरदीप सिंह निज्जर आतंकवादी था, युवाओं को देता था भारत पर हमले की ट्रेनिंग, पढ़िए पूरा काला चिट्ठा