शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Indian-American Vivek Ramaswamy demands declaration of economic independence from China
Written By
Last Updated :वॉशिंगटन , शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (18:54 IST)

भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने की चीन से आर्थिक आजादी की घोषणा की मांग

भारतीय-अमेरिकी रामास्वामी ने की चीन से आर्थिक आजादी की घोषणा की मांग - Indian-American Vivek Ramaswamy demands declaration of economic independence from China
Vivek Ramaswamy: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की दौड़ में शामिल भारतीय-अमेरिकी रिपब्लिकन (Indian-American Republican leader) नेता विवेक रामास्वामी (Vivek Ramaswamy) ने चीन से 'आर्थिक आजादी' घोषित करने की मांग की है जिसके लिए उन्होंने भारत जैसे देशों से संबंधों में विस्तार समेत कुछ कदम सुझाए हैं।
 
रामास्वामी ने गुरुवार को अपने गृहराज्य ओहायो में प्रमुख विदेश नीति भाषण में चीनी-नियंत्रित दवा आपूर्ति श्रृंखलाओं से दूरी बनाने और सैन्य खर्च बढ़ाने की आवश्यकता को भी रेखांकित किया। बायोटेक उद्यमी रामास्वामी (38) ने कहा कि हम यहां इस बात का स्पष्ट और व्यावहारिक दृष्टिकोण रख रहे हैं कि हम वास्तव में अंतत: चीन से आर्थिक आजादी की घोषणा करेंगे।
 
राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार की दौड़ में पिछले महीने रिपब्लिकन खेमे की पहली प्राइमरी में प्रभावशाली प्रदर्शन के बाद से रामास्वामी की लोकप्रियता बढ़ती जा रही है। रामास्वामी ने कहा कि अगर वे नवंबर 2024 में देश के राष्ट्रपति निर्वाचित होते हैं तो चीन से आर्थिक आजादी की घोषणा करने की उनकी नीति के 4 तत्व होंगे। इसमें जलवायु परिवर्तन एजेंडा से आजादी की घोषणा भी शामिल है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
Accident: एमपी के जबलपुर में ट्रक ने खड़े वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत