गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. मध्यप्रदेश
  4. Truck hits parked vehicle
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (19:09 IST)

Accident: एमपी के जबलपुर में ट्रक ने खड़े वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत

Accident: एमपी के जबलपुर में ट्रक ने खड़े वाहन को मारी टक्कर, 4 लोगों की मौत - Truck hits parked vehicle
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में शुक्रवार को एक ट्रक के एक खड़ी लॉरी से टकरा जाने से 4 लोगों की मौत हो गई और 1 अन्य घायल हो गया। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 32 किलोमीटर दूर गोसलपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहतरा इलाके में एक टोल प्लाजा के पास दिन के शुरुआती घंटों में हुई।
 
सिथोरा क्षेत्र के पुलिस उपमंडल अधिकारी पारुल शर्मा ने कहा कि मृतकों की पहचान खड़े ट्रक के चालक और क्लीनर प्रकाश बर्मन और संदीप उपाध्याय और उनके दोस्तों संदीप बर्मन और शिवम कुशवाहा के रूप में की गई है। शर्मा ने कहा कि 2 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अन्य 2 ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। घायल व्यक्ति पवन कुशवाहा को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वे सभी खड़े वाहन के पास थे।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta