गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US apologizes after Navdeep Bains asked to remove turban by airport security
Written By
Last Updated :टोरंटो , शुक्रवार, 11 मई 2018 (10:55 IST)

मंत्री से अमेरिकी एयरपोर्ट पर पगड़ी उतारने को कहा, मांगी माफी

मंत्री से अमेरिकी एयरपोर्ट पर पगड़ी उतारने को कहा, मांगी माफी - US apologizes after Navdeep Bains asked to remove turban by airport security
टोरंटो। कनाडा के एक कैबिनेट मंत्री को डेट्रॉटड हवाईअड्डे पर सुरक्षा जांच के लिए पगड़ी उतारने को कहा गया। कनाडा ने अमेरिकी अधिकारियों के समक्ष इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है। हालांकि अमेरिकी अधिकारियों ने घटना पर खेद जताते हुए मंत्री से माफी मांग ली। 
 
कनाडा के नवोन्मेष, विज्ञान तथा आर्थिक विकास मंत्री नवदीप बैंस ने बताया कि पिछले वर्ष कनाडा वापसी लौटने के दौरान उनसे डेट्रॉयड मेट्रो एयरपोर्ट पर उनसे पगड़ी उतारने के लिए कहा गया था।
 
नवदीप ने बताया कि जांच मशीन में कोई समस्या थी जिसके कारण उन्हें गेट से वापस बुलाया गया, सुरक्षा जांच तक वापस ले जाया गया और वहां उन्हें पगड़ी उतारने के लिए कहा गया।
 
उन्होंने बताया कि जब जांच अधिकारियों को पता चला कि वह कौन हैं तो उन्हें बिना पगड़ी उतारे जाने दिया गया। मंत्री ने इसकी शिकायत कनाडा के विदेश मंत्री से की और उन्होंने इसकी शिकायत अमेरिकी अधिकारियों से की।
 
नवदीप ने बताया कि अमेरिकी अधिकारियों ने खेद जताया और माफी मांगी जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया। (भाषा)