• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. US : 3 children killed in Nashville school shooting
Written By
Last Updated : सोमवार, 27 मार्च 2023 (23:51 IST)

America School Shooting : गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, टेनेसी के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 बच्चों की मौत

America School Shooting : गोलीबारी से फिर दहला अमेरिका, टेनेसी के स्कूल में अंधाधुंध फायरिंग, 3 बच्चों की मौत - US : 3 children killed in Nashville school shooting
वॉशिंगटन। अमेरिका में स्कूल में फिर गोलीबारी की घटना सामने आई है। खबरों के मुताबिक टेनेसी के नैशविले में एक प्राइवेट क्रिश्चियन स्कूल में सोमवार को एक हमलावर ने अंधाधुंध फायरिंग (School Shooting) की। मीडिया खबरों के मुताबिक फायरिंग में कुल 7 लोगों की मौत हो गई। घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने संदिग्ध हमलावर को मार गिराया है। हमले का शिकार हुए स्कूल का नाम द कॉन्वेंट स्कूल बताया जा रहा है। घटना के बाद इलाके में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।  
 
मीडिया खबरों के मुताबिक गोलीबारी के दौरान स्कूल में नर्सरी से लेकर छठी कक्षा तक के लगभग 200 छात्र मौजूद थे। घायल बच्चों को मोनरो कैरेल जूनियर चिल्ड्रन अस्पताल ले जाया गया।
 
पहले भी हुई है फायरिंग : अमेरिका में फायरिंग की यह पहली घटना नहीं है। इसी महीने 6 मार्च को जॉर्जिया राज्य के डगलस शहर में गोलीबारी की घटना सामने आई थी। यह फायरिंग हाउस पार्टी के दौरान हुई थी। इसमें 100 से ज्यादा किशोर  मौजूद थे। इस घटना में दो युवकों की मौत हो गई थी जबकि 6 गंभीर रूप से घायल हो गए थे। खबरों के मुताबिक जन्मदिन की पार्टी के दौरान एक शख्स ने अचानक अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी।
गुरुद्वारे में हुई थी फा‍यरिंग : रविवार को कैलिफोर्निया राज्य में स्थित एक गुरुद्वारे में दो लोगों को गोली मार दी गई थी। एक शख्स ने दूसरे व्यक्ति के मित्र को गोली मार दी। इसके बाद लड़ाई में शामिल दूसरे व्यक्ति ने अपने दोस्त को गोली मारने वाले शख्स को गोली मार दी और फरार हो गया। एजेंसियां Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
सावरकर विवाद : कांग्रेस का उद्धव ठाकरे पर निशाना, कहा- हमारी पार्टी ने देश को आजादी दिलाई