अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक
कराची। भारत के मोस्ट वांटेड अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम की हालत नाजुक बताई जा रही है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक दाऊद को कराची के कंबाइंड मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। ब्रेन सर्जरी के बाद उसे वेंटिलेटर पर रखा गया है। दाऊद की हालत काफी गंभीर जरूर है, लेकिन उसके बारे में कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। 22 अप्रैल को दाऊद के ब्रेन ट्यूमर का ऑपरेशन हुआ था।
यदि मीडिया में आ रही खबरों पर भरोसा किया जाए तो अंडरवर्ल्ड डॉन अंतिम सांसें गिन रहा है। खुफिया एजेंसी रिपोर्ट में कहा गया है कि उसे आखिरी बार 19 अप्रैल को देखा गया था। मालूम हो कि 1993 के मुंबई बम धमाकों के बाद अंडर वर्ल्ड डॉन दाऊद भारत छोड़ फरार हो गया।
सनद रहे कि मुंबई में सिलसिलेवार बम धमाकों में 257 लोगों की मौत हुई थी और 700 से ज्यादा लोग घायल हुए थे। पाकिस्तान में वह आईएसआई और वहां की सेना के संरक्षण में रह रहा है और वही से अपनी आपराधिक गतिविधियों को अंजाम देता है। वह पाकिस्तान में बैठकर हत्या, फिरौती, मादक पदार्थों की तस्करी जैसी गतिविधियों को संचालित करता है।
दाऊद इब्राहिम की ताजा हालात के बारे में सिर्फ कयास लगाए जा रहे हैं। कुछ रिपोर्ट में तो यहां तक कहा जा रहा है कि उसकी मौत हो चुकी है। उसकी मौत में कितनी सच्चाई है, यह या तो पाकिस्तान बता सकता है या फिर उसके रिश्तेदार। दाऊद की बेटी माहरुख इब्राहिम की शादी मियांदाद के बेटे से हुई है।
उल्लेखनीय है कि दुनिया के इस मोस्ट वांटेट अपराधी की भारत को सरगर्मी से तलाश है। दाऊद को लेकर भारत कई बार पाकिस्तान को डॉजियर सौंप चुका है। भारत सरकार ने दाऊद के पाकिस्तान में पतों का भी डॉजियर में जिक्र किया था लेकिन पाकिस्तान हमेशा यही सफेद झूठ कहता आया है कि दाऊद इब्राहिम उसके यहां नहीं है, जबकि निजी टीवी चैनल कई बार उसके पाकिस्तान में असली ठिकाने को जगजाहिर कर चुके हैं।