रविवार, 6 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Ukraine Russia conflict : Ukraine president says, we are not affraid
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (08:47 IST)

यूक्रेन के राष्‍ट्रपति बोले, हम किसी से नहीं डरते

Russia-Ukraine Conflict
मॉस्को। डोनेट्स्क और लुहान्स्क की मदद के लिए सेना भेजने के रूस के ऐलान के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने राष्ट्र को संबोधित करते हुए कहा कि यूक्रेन किसी से नहीं डरता है।

उन्होंने यह बयान रूस द्वारा आक्रमण के करीब पहुंचने के संकेतों के बीच दिया है। रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन के अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने के साथ-साथ वहां पर अपने सैनिकों की तैनाती करने के आदेश दिए हैं।
 
इस बीच, भारत ने यूक्रेन पर बुलाई गई संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की बैठक में कहा कि रूसी संघ के साथ लगी यूक्रेन की सीमा पर बढ़ता तनाव गंभीर चिंता का विषय है। हम यूक्रेन संबंधी घटनाक्रम और रूस द्वारा इस संबंध में की गई घोषणा पर नजर रखे हुए हैं। इन चीज़ों से क्षेत्र की शांति और सुरक्षा कमतर हो सकती है।
अमेरिका, मैक्सिको और पांच यूरोपीय देशों के अनुरोध पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने यह आपात बैठक बुलाई है।