शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. russia considering recognition of eastern ukraine
Written By
Last Updated : मंगलवार, 22 फ़रवरी 2022 (01:13 IST)

Russia-Ukraine crisis : तनाव बढ़ने की आशंका, पूर्वी यूक्रेन को मान्यता दे सकता है रूस

Russia-Ukraine crisis : तनाव बढ़ने की आशंका, पूर्वी यूक्रेन को मान्यता दे सकता है रूस - russia considering recognition of eastern ukraine
मास्को। यूक्रेन के साथ जंग जैसे हालात के बीच रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन देश को संबोधित करेंगे। बताया जा रहा है कि पुतिन पूर्वी यूक्रेन को अलग देश की मान्यता दे सकते हैं।  अगर ऐसा होता है तो हालात बेहद तनावपूर्ण हो सकते हैं।

अमेरिका ने दावा किया है कि यूक्रेन पर आज हमला हो सकता है, लेकिन कूटनीति के जरिए युद्ध रोकने के लिए अभी भी समय है। यह ऐसे समय पर कहा गयाह है जब दुनियाभर के नेता यूक्रेन पर रूस के हमले को रोकने के लिए राजनयिक प्रयासों को तेज कर रहे हैं।

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में झड़पों में वृद्धि के बीच सुरक्षा परिषद की महत्वपूर्ण  बैठक की है। इसी बीच एएफपी ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के हवाले से कहा कि, यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के लिए शांति योजना की 'कोई संभावना नहीं' है। आज हुई इस बैठक में पुतिन ने कहा कि, हम समझते हैं कि 2015 मिन्स्क शांति समझौते के कार्यान्वयन के लिए कोई संभावना नहीं है
इससे पहले रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पूर्वी यूक्रेन में रूस समर्थित क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता देने पर विचार-विमर्श करने के लिए सोमवार को शीर्ष अधिकारियों की बैठक बुलाई थी। 
 
राष्ट्रपति की सुरक्षा परिषद की बैठक ऐसे समय पर बुलाई गई है, जब पश्चिमी देशों को इस बात का डर है कि रूस किसी भी समय यूक्रेन पर हमला कर सकता है और वह पूर्वी यूक्रेन में झड़पों को, हमले करने के लिए बहाने के तौर पर इस्तेमाल कर सकता है।
 
इससे पहले यूक्रेन के अलगाववादी नेताओं ने टेलीविजन पर प्रसारित एक बयान के जरिए रूस के राष्ट्रपति से अनुरोध किया था कि वे अलगाववादी क्षेत्रों की स्वतंत्रता को मान्यता दें और मित्रता संधियों पर हस्ताक्षर करके उनके ‘खिलाफ जारी यूक्रेनी सेना के आक्रमणों से’उनकी रक्षा करने के लिए सैन्य सहायता भेजें। रूस के निचले सदन ने भी पिछले सप्ताह इसी प्रकार की अपील की थी। यूक्रेनी प्राधिकारियों ने कोई भी आक्रमण करने से इनकार किया है और रूस पर उकसाने का आरोप लगाया है।