• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. UK mosque, white powder, British police
Written By
Last Updated :लंदन , सोमवार, 11 जुलाई 2016 (00:38 IST)

ब्रिटेन की मस्जिदों को भेजा सफेद पावडर, जांच का आदेश

ब्रिटेन की मस्जिदों को भेजा सफेद पावडर, जांच का आदेश - UK mosque, white powder, British police
लंदन। ब्रिटेन में कम से कम तीन मस्जिदों और बैंक ऑफ इंग्लैंड को सफेद पावडर और नस्लीय अपमान की भाषा से युक्त पैकेट मिले हैं। घटना के बाद पुलिस देश में मुसलमानों और सरकारी संस्थानों के खिलाफ संभावित घृणा-संदेश अभियान की जांच कर रही है।
 
‘संडे टाइम्स’ की खबर के अनुसार, ब्रिटिश पुलिस को डर है कि यह मुसलमानों और सरकारी संस्थानों के खिलाफ संभावित घृणा-संदेश अभियान है।
 
सफेद पावडर वाले कम से कम छह संदिग्ध पैकेट भेजे गए हैं। ये पैकेट पाकिस्तानी मूल के मुसलमान नेता लॉर्ड अहमद के हाउस ऑफ लॉर्डस के कार्यालय में, लंदन के तीन मस्जिदों में और बैंक ऑफ इंग्लैंड में पहुंचे हैं।
 
ऐसा माना जा रहा है कि इन पैकेटों को उत्तरी इंग्लैंड के शेफिल्ड इलाके से भेजा गया है। इनमें से कुछ पैकेटों में नस्लीय अपमान के अपशब्द भाषा का प्रयोग भी किया गया है। मामले की जांच उत्तर-पूर्व आतंकवादी निरोधक ईकाई कर रही है। ऐसा माना जा रहा है कि शेफिल्ड के एक कार्यालय में ऐसे पैकेट मिलने के बाद ईकाई को बुलाया गया है।
 
पुलिस प्रवक्ता ने बताया, उत्तर-पूर्व आतंकवादी निरोधक ईकाई लंदन और दक्षिण यॉर्कशायर में विभिन्न स्थानों पर आए संदिग्ध पैकेटों की जांच का समन्वय कर रही है। जांच में पता चला है कि सफेद पावडर नुकसानदेह नहीं था, लेकिन शुरुआत में इसके रासायनिक या जैविक हथियार होने का डर था। पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में राजनीतिक पहलू की भी जांच की जा रही है। (भाषा)