गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Turkey purges 4000 civil servants, bans TV dating programs
Written By
Last Updated :इस्तांबुल , रविवार, 30 अप्रैल 2017 (07:54 IST)

तुर्की में हजारों लोकसेवक बर्खास्त, डेटिंग संबंधी कार्यक्रमों पर रोक

तुर्की में हजारों लोकसेवक बर्खास्त, डेटिंग संबंधी कार्यक्रमों पर रोक - Turkey purges 4000 civil servants, bans TV dating programs
इस्तांबुल। तुर्की ने दो नए आदेश जारी करके चार हजार से अधिक लोकसेवकों को बर्खास्त कर दिया तथा डेटिंग से संबंधित टीवी और रेडियो कार्यक्रमों पर रोक लगा दी।
 
देश के आधिकारिक राजपत्र में शनिवार शाम दोनों आदेश प्रकाशित किए गए। पहले आदेश में लगभग 500 शिक्षाविदों और एक हजार से अधिक सैन्यकर्मियों सहित चार हजार से अधिक लोकसेवकों को बर्खास्त कर दिया गया। आदेश में 236 लोगों की नौकरी बहाल भी की गई।
 
दूसरे आदेश में अन्य फैसलों के अतिरिक्त ऐसे रेडियो और टेलीविजन कार्यक्रमों पर रोक लगा दी गई, जो 'मित्र और जीवनसाथी ढूंढने' से संबंधित होते हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिजली चोरी पर सीएम खट्टर बोले, नेताओं के घरों पर रखें नजर