• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. tunnel mine blast in Syria
Written By
Last Modified: दमिश्क , बुधवार, 18 जनवरी 2017 (09:45 IST)

दमिश्क के निकट विस्फोट में आठ सैनिक मरे

Syria
सीरिया की राजधानी दमिश्क से उत्तर-पूर्व स्थित हरास्ता शहर में मंगलवार को एक सुरंग में हुए विस्फोट में सेना के जनरल के अलावा आठ सैनिकों की मौत हो गई।
सीरिया स्थित मानव अधिकारों के लिए निगरानी समूह के प्रमुख रामी अब्देल रहमान के अनुसार विद्रोहियों ने यहां हरास्था स्थित एक सुरंग में यह बम नियोजित किया था। इस विस्फोट में सेना में जनरल रैंक के एक अधिकारी के अलावा नौ अन्य सैनिकों की मौत हो गयी जबकि कई अन्य घायल हो गए।

प्रतिकात्मक फोटो
 
रहमान ने बताया कि घायलों में कुछ ही हालत गंभीर और नाजुक बनी हुई है। सीरियाई सरकार की या सेना की तरफ से हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया गया है।
 
उल्लेखनीय है कि मार्च 2011 से शुरू हुए आंतरिक गृह युद्ध के चलते सीरिया में तीन लाख से अधिक लोग मारे जा चुके हैं। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जालंधर में मंगल को 56 नामांकन