रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. विधानसभा चुनाव 2017
  3. पंजाब
  4. Nominations in Jalandhar
Written By
Last Updated : बुधवार, 18 जनवरी 2017 (10:29 IST)

जालंधर में मंगल को 56 नामांकन

जालंधर में मंगल को 56 नामांकन - Nominations in Jalandhar
जालंधर। पंजाब में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए नामांकन की तारीख समाप्त होने से एक दिन पहले विभिन्न दलों के 56 उम्मीदवारों ने मंगलवार को अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। जिले के नौ विधानसभा सीटों पर नामांकन दाखिल करने वाले कुल उम्मीदवारों की संख्या बढ़कर 79 हो गई है।
 
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया, 'जिले में आज सत्तारूढ गठबंधन शिअद-भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और आम आदमी पार्टी समेत विभिन्न दलों के 56 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है।' उन्होंने बताया कि जिले के सभी नौ विधानसभा क्षेत्रों के उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया। 
 
नामांकन दाखिल करने वालों में भारतीय जनता पार्टी के मनोरंजन कालिया, के डी भंडारी कांग्रेस के राजिंदर बेरी, सुशील रिंकू, परगट सिंह, मोहिंदर सिंह केपी, शिअद से सरबजीत मक्कड, बलदेव सिंह, पवन टीनू, गुरप्रताप सिंह वडाला, सतपाल मल तथा आप से संजीव शर्मा, गुलशन शर्मा, एच एस वालिया, हंसराज राणा तथा चंदन ग्रेवाल शामिल हैं। (भाषा)