गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. TTP commander killed in encounter with a reward of 50 lakhs in Pakistan
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 11 नवंबर 2022 (16:57 IST)

पाकिस्तान में 50 लाख का इनामी टीटीपी कमांडर मुठभेड़ में ढेर

पाकिस्तान में 50 लाख का इनामी टीटीपी कमांडर मुठभेड़ में ढेर - TTP commander killed in encounter with a reward of 50 lakhs in Pakistan
पेशावर। पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में तहरीक-ए-तालिबान (टीटीपी) के 50 लाख रुपए के इनामी कमांडर को सुरक्षाबलों ने गुरुवार की रात एक मुठभेड़ के दौरान मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि मारे गए टीटीपी कमांडर की पहचान उबैद उर्फ महमूद के रूप में की गई है।

खैबर पख्तूनख्वा पुलिस के आतंकवाद रोधी विभाग ने मरदान जिले में अभियान चलाकर उबैद को मार गिराया।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि उबैद द्वारा पुलिस पर गोलीबारी करने के बाद यह मुठभेड़ शुरू हुई।

वह दर्जनों मामले में वांछित अपराधी था जिसकी पुलिस को तलाश थी। खैबर पख्तूनख्वा सरकार ने उबैद के सिर पर 50 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था। विशेषा शाखा के उपनिरीक्षक फरीद खान की मरदान जिले में स्थित उनके घर के समाने हत्या करने के मामले में भी उबैद कथित रूप से शामिल था।

इसके पहले सात नवंबर को एक अन्य टीटीपी कमांडर लियाकत को खैबर जनजातीय जिले की जमरुद तहसील में तलाशी अभियान के दौरान मार गिराया था।(भाषा)
Edited by : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
AAP के वादों को लेकर BJP ने साधा निशाना, कहा- जिनके नाम वारंट हैं, वे गारंटी नहीं दे सकते