• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. Irfan Pathan takes a potshot on boor Pakistani cricket fans
Written By
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (21:32 IST)

इरफान पठान ने पाक फैंस से तंग आकर किया ट्वीट, 'तमीज नहीं है'

Irfan Pathan
भारत के पूर्व तेज गेंदबाज और इरफान पठान आज टी-20 विश्वकप में पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल के बाद बिफर पड़े। उन्होंने अपना यह गुस्सा ट्वीट कर निकाला।

 इरफान पठान ने लिखा कि पड़ोसियों हार और जीत तो हर दिन लगी रहती है लेकिन आपमें ग्रेस नहीं है, यानि की तमीज नहीं है। दरअसल इससे इरफान पठान पाकिस्तान टीम पर भी तंज कस गए।
गौरतलब है कि जो छात्र ग्रेस से पास होता है उसे कमतर माना जाता है। वह जैसे तैसे कुछ नंबरो से पास होता है, ठीक वैसे ही पाकिस्तान की टीम दक्षिण अफ्रीका की नीदरलैंड के खिलाफ हार के कारण सेमीफाइनल में आई।

इस तंज को कई पाकिस्तानी फैंस भी समझ गए और उनकी टाइमलाइन पर काफी तूतू मैंमैं भी हुई।ज्ञात रहे कि इरफान पठान टी-20 विश्वकप के कमेंट्री पेनल में शामिल है और हिंदी में जतिन सप्रू के साथ कमेंट्री करते हैं।
ये भी पढ़ें
INDvsENG : T20 WC के दूसरे सेमीफाइनल में भारत के सामने नॉकआउट परीक्षा लेगा इंग्लैंड