• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. टी-20 विश्व कप 2022
  4. A script of 1992 world cup being repeated for Pakistan in this T20 WC so far
Written By WD Sports Desk
Last Modified: बुधवार, 9 नवंबर 2022 (20:30 IST)

1992 में यह 3 बातें हुई थी जो इस T20 World Cup में हुई, कप जीता था पाकिस्तान

1992 में यह 3 बातें हुई थी जो इस T20 World Cup में हुई, कप जीता था पाकिस्तान - A script of 1992 world cup being repeated for Pakistan in this T20 WC so far
कहां पाकिस्तान अपने पहले दो मैच हारकर टी-20 विश्वकप से बाहर होने की कगार पर थी और आज वह टी-20 विश्वकप 2022 के फाइनल में आने वाली पहली टीम बन गई है। यह प्रदर्शन तो साल 2021 के विश्वकप से भी बेहतर है जिसमें पाकिस्तान सेमीफाइनल में बाहर हो गई थी।

बाबर आजम और उनकी टीम सुपर 12 में भारत और जिंबाब्वे से हारने के बाद जल्द ही स्वदेश लौटने की तैयारियों में थी लेकिन नीदरलैंड ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर उसकी उम्मीदों को पंख लगा दिए।

पाकिस्तान को अब केवल बांग्लादेश को हराना था जिसमें वह सफल रहा और आखिर में सेमीफाइनल में पहुंच गया।

पिछला इतिहास पाकिस्तान के पक्ष में था क्योंकि इससे पहले जब भी उसने विश्वकप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड का सामना किया तब उसने जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने 1992 और 1999 के वनडे विश्वकप तथा 2007 के टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को हराया था।अब आज 7 विकेटों से मिली जीत से पाकिस्तान 13 साल बाद टी-20 विश्वकप के सेमीफाइनल में जा पहुंचा है।

अब यह इतिहास दोहराने जैसा लग रहा है क्योंकि पाकिस्तान का सफर लगभग वैसा ही लग रहा है जैसा 1992 में हुआ था।जानते हैं वह 3 बातें जो कि साल 1992 में भी हुई थी जब पाकिस्तान ने पहली बार विश्वकप जीता था।

1) गत विजेता और मेजबान ऑस्ट्रेलिया पहले ही दौर से बाहर हुआ

साल 1987 में भारत की सरजमीं पर अपना पहला वनडे विश्वकप जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया 1992 वनडे विश्वकप की सबसे प्रबल दावेदार मानी जा रही थी। हालांकि इससे ठीक उलट हुआ। ऑस्ट्रेलिया टीम सेमीफाइनल में जगह बनाने में नाकाम रही।

पूर्ण राउंड रॉबिन राउंड के तौर पर खेला जाने वाले इस टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में नहीं पहुंच पाई थी। दिलचस्प बात यह है कि टीम को अपने पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से 37 रनों से हार मिली थी जो इस टी-20 विश्वकप में भी हुआ। इसके बाद मेजबान को दक्षिण अफ्रीका से 9 विकेटों से हार मिली। बमुश्किल 1 रन से कंगारू भारत से जीत पाए। पाकिस्तान से बड़ी हार के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 2 बचे मैच जीते लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

इस बार भी पहले ही मैच में न्यूजीलैंड से 89 रनों से करारी शिकस्त झेलने के बाद ऑस्ट्रेलिया के ऊपर टी-20 विश्वकप से बाहर निकलने की तलवार लटक रही थी।

न्यूजीलैंड से हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेटों से श्रीलंका को हराया था। इसके बाद इंग्लैंड से होने वाला अहम मुकाबला बारिश से धुल गया था। इसके बाद से ही दोनों एशेज प्रतिद्वंदी के बीच में रनरेट को लेकर कड़ा मुकाबला चला जिसमें हमेशा ही इँग्लैंड ऑस्ट्रेलिया पर बीस दिखी।

2) लीग मैच में भारत से हारा पाकिस्तान

भारत के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच बेहद महत्वपूर्ण था जो सिडनी में खेला गया। भारत ने वर्ल्ड कप 1992 की पहली जीत हासिल की। पहले खेलते हुए भारत ने  216/7 का स्कोर बनाया  और पाकिस्तान को 173 रनों पर ऑल आउट कर दिया।

यह मैच इसके परिणाम से अधिक जावेद मियांदाद और किरण मोरे की मजाकिया झड़प के लिए याद किया जाता है। इस टी-20 विश्वकप में भी पाकिस्तान एक बेहद ही कड़े मुकाबले में अंतिम गेंद पर भारत से 4 विकेटों से हारा था। 82 नाबाद बनाने वाले विराट कोहली मैन ऑफ द मैच रहे थे।

3) बमुश्किल सेमीफाइनल पहुंचा पाकिस्तान और हराया न्यूजीलैंड को

1992 के विश्वकप में भी पाकिस्तान लड़खड़ाते हुए दूसरी टीमों के सहारे सेमीफाइनल में पहुंचा था जहां उसका मुकाबला ऑस्ट्रेलिया की पड़ोसी न्यूजीलैंड से हुआ था। लेकिन कागज पर मजबूत न्यूजीलैंड को मात देकर वह अचानक फाइनल में आ गया था।  पाकिस्तान ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 4 विकेटों से जीत दर्ज की थी। इस मैत को इंजमाम उल हक की आतिशी पारी के लिए आज भी याद किया जाता है।

इस बार भी ठीक वैसा ही हुआ। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 152 रन बनाए जिसे पाकिस्तान ने बेहद आसानी से 3 विकेट के नुकसान पर पार कर लिया।

फाइनल होने वाला है मेलबर्न में

टी-20 विश्वकप का फाइनल मेलबर्न में होने वाला है। यह वही मैदान है जिस पर पाकिस्तान ने अपना पहला विश्वकप जीता था। हालांकि इस ही मैदान पर पाक को भारत के खिलाफ जीत मिली थी। अगर दूसरे सेमीफाइनल का विजेता इंग्लैडं होता है तो फिर 1992 की कड़ी में एक और टीम समान हो जाएगी, क्योंकि पाकिस्तान ने इंग्लैंड पर जीत दर्ज कर ही विश्वकप अपने नाम किया था।
ये भी पढ़ें
इरफान पठान ने पाक फैंस से तंग आकर किया ट्वीट, 'तमीज नहीं है'